क्यो है, बलात्कारी बिल्डर पर चारकोप पुलिस मेहरबान ?

IMG_20171001_143952

रिपोर्टर.

मुम्बई के बड़े भवन निर्माता(बिल्डर) राजेश मिश्रा पर बलात्कार का मामला दर्ज।

राजेश मिश्रा के मुम्बई के पश्चिमी उपनगर में कई बड़े बड़े प्रोजेक्ट है, रिवाल्वर की नोक पर किया बलात्कार,  पीड़िता के पति और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर कई सालों तक किया बलात्कार ।

कभी नाशिक कभी महाबलेश्वर कभी सातारा कभी वाराणसी बल्कि पूरे देश मे भृमण कर किया बलात्कार!
घटना है 2009 से लेकर 2017 के दरमियान की।

जब भी महिला बलात्कार का विरोध करती बलात्कारी राजेश मिश्रा उसे रिवाल्वर दिखाकर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे देता ।
और बलात्कार करने में सफल रहता,शादी करने का झांसा देकर महिला से करता रहा बलात्कार।

लेकिन महिला को आजतक पत्नी का दर्जा नही दिया।
आखिरकार पीड़ित महिला ने हिम्मत जुटाकर मुम्बई पुलिस को अपनी आप बीती सुनाई ।

जिसके बाद चारकोप पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी राजेश मिश्रा को अबतक गिरफ्तार नही किया है !
पुलिस का कहना है कि हम राजेश मिश्रा के खिलाफ शिकायत पर जांच किया जा रहा है।

लहाल सबूत इकठ्ठा किया जा रहा है और जल्द ही आरोपी को शिकंजे में लिया जायेगा !

लेकिन सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि बिल्डर राजेश मिश्रा के शहर के बड़े पुलिस के आला अधिकारियो से संबंध है!

इसलिये पुलिस गिरफ्तार करने से पीछे हट रही है, ।
पीड़ित के अनुसार पुलिस महज खानापूर्ति कर रही है ,बिल्डर होने के नाते पैसे के बल पर उसे बचाया जा रहा है !
लेकिन हमें कानून पर पूरा भरोसा है जल्दी ही इंसाफ मिलेगा !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT