क्यो है कलंक U.P.के लिए कासगंज की वारदात ? कौन कह रहा है ?
रिपोर्टर.
यूपी के गवर्नर राम नाईक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए कलंक है कासगंज की घटना: यूपी के राज्यपाल रामनाईक ने कासगंज की घटना को उत्तर प्रदेश के लिए कलंक बताया है।
उन्होंने कहा कि कासगंज में जो हुआ वह हम सबके लिए शर्म की बात है।
घटना कैसे हुई, यह जांच का विषय है और सरकार को मामले की तह तक जाकर जांच करनी चाहिए।
राज्यपाल रामनाईक लखनऊ में सोमवार को महराणा प्रताप के निर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
महाराणा प्रताप की प्रतिमा का मार्ल्यापण करने के बाद मीडिया के सवाल पर उन्होंने ये बयान दिए।
गवर्नर ने कहा कि यूपी सरकार को चाहिए कि वह ऐसे कदम उठाए कि जिससे ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज में बिगड़े हालात को लेकर सख्त नाराजगी जताई है।
रविवार देर रात इलाहाबाद से लखनऊ लौटने के बाद उन्होंने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को अपने आवास पर बुलाकर पूरी स्थिति की जानकारी ली।
सूत्रों का कहना है कि एसपी कासगंज सुनील कुमार सिंह को हटाया जा सकता है।
डीजीपी मुख्यालय से गए अफसरों की रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।