क्या BJP का रवैय्या देश हित में है ? राजस्थान में गाय के नाम पर एक मुस्लिम किसान का मर्डर क्या कुछ जता रहा है ?ख़ास रिपोर्ट !

9k=(10)

रिपोर्टर.

बहुत पढ़े लिखे, सभ्य दिखने वाले प्रोफेसर और डाक्टर केटेगरी के लोग भी उसके खिलाफ एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हैं?

उनके जवाब बहुत चिंता जनक हालत का सबूत हैं,

आप कहेंगे भीड़ द्वारा एक मुस्लिम किसान को पीट पीटकर मार डाला गया!

तो जवाब मिलेगा  क्या इन लोगों का गाय काटना वाजिब है ?

आप कहेंगे कि वह तो किसान था गाय पालता था, पालने के लिये ले जा रहा था,

तो जवाब मिलेगा कि शाकाहार अच्छा होता है हिन्दुओं की आस्था के लिये ये लोग मांस खाना बन्द क्यों नहीं करते ?

आप कहेंगे 7O प्रतिशत हिन्दु मांसाहारी हैं और बड़े कत्लखाने हिन्दुओं के हैं,

तो वे कहेंगे कि ये लोग सीरिया में कितनी हिंसा कर रहे हैं!

आप कहेंगे कि भारत की बात कीजिये,

 

तब वे कहेंगे औरंगजेब ने कितने ज़ुल्म किये ?

मतलब औरंगजेब का बदला आप राजस्थान के निर्दोष किसान की हत्या कर के लेंगे ?

इनके दिमागों में यह ज़हर आजादी के बाद रोज़ बाकायदा डाला गया है,

सरस्वती शिशु मन्दिर, संघ की शाखायें,

एकल विद्यालय, वनवासी कल्याण आश्रम रोज़ बच्चों और नौजवानों के दिमागों में ज़हर भर रहे हैं!

आज अपनी सत्ता के लिए नौजवानों को हिंसक और खूंखार बनाया जा रहा है!

इन नौजवानों को आज अपने विरोधियों पर हमले करने गाली गलौज करने और मार डालने की खुली छूट दी जा रही है?

इन्हें पुलिस और कानून की तरफ से रियायत है!

भाजपा की शह पर ये नौजवान बुद्धिजीवियों, संविधान के धर्मनिरपेक्ष और समानता के लिए काम करने वालों पर हमले कर रहे हैं उन्हें गालियाँ बक रहे हैं,

मुसलमानों, दलितों पर हमले कर रहे हैं,

आदिवासियों को मारने वाले और बलात्कार करने वाले सिपाहियों का समर्थन कर रहे हैं,

 

क्या यह गुंडागर्दी मुसलमानों को डराने के बाद कहीं जा कर सो जायेगी?

नहीं, भाजपा द्वारा यह भारतीय युवा को जो हिंसक भीड़ में बदला जा रहा है वह किसी को नहीं छोड़ेगा,

स्त्री पुरुष समानता आन्दोलन,

मानवाधिकार, दलित समानता का आन्दोलन, अल्पसंख्यकों के समान अधिकारों के आन्दोलन,

सब पर यह आक्रामक भीड़ हमले शुरू करेगी।

भाजपा  के एजेंडे के रास्ते में जो आएगा उस पर हमला किया जाएगा, क्योंकि

सब जानते हैं भाजपा Dabango, अमीर व्यापारी हिन्दू वर्चस्व वाली पार्टी है!

व्यापारियों और Dabango के हितों के बीच में जो भी आएगा उस पर हमला किया जाएगा!

सरकार की आलोचना बर्दाश्त नहीं करी जायेगी,

अभी महेंद्र सिंह धोनी के आधार की जानकारी सार्वजनिक हो गयी,

उसकी पत्नी ने इस पर मंत्री से सवाल किया तो भाजपा के गुंडों ने उसे वेश्या तक कहा,!

मंत्री से सवाल पूछना भी अपराध बना दिया गया है,

हमने कांग्रेस के शासन में चिदम्बरम और मनमोहन सिंह की खूब आलोचनाएँ करी थीं,

लेकिन कभी किसी कांग्रेसी ने हमें गालियाँ नहीं दीं,

लेकिन यह हालत बदलेगी ज़रूर,

भाजपा की नीतियों के कारण शिक्षा महंगी होती जा रही है,

बेरोजगारी अब तक सबसे ज्यादा है,

बड़े छात्र युवा आन्दोलन होने वाले हैं ?

निकट भविष्य में युवा आन्दोलन ही दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, महिला समानता आन्दोलन का नेतृत्व करेगा,और इस भाजपा के इस फासीवादी माहौल का अन्त करेगा?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT