क्या है वकील शाहिद अंसारी के केस का सच , हादसा या फिर प्लानिंग मर्डर ?

img-20161211-wa0159

मुंबई :- मेहमूद शेख ,

मामला MIDC पुलिस के अंतर्गत आने वाले इलाके अँधेरी (पूर्व) का है , रविवार के दिन वकील शहीद अंसारी रोज की तरह अपने काम के सिलसिले से बहार निकले थे, की अचानक सड़क पर चलते हादसे का शिकार हो गए ।

 

सूत्रो के अनुसार वकील शहीद अंसारी बॉम्बे हाई कोर्ट के क्रिमिनल वकील थे , और मुंबई शहर के काफी बड़े- बड़े केस उन्ही के हाथ में थे । इसलिए वकील अंसारी के पास दुश्मनो की कमी नही थी , शायद यही वजह है की अंसारी हादसे के तौर पर एक सोची समझी साजिस का शिकार हो गए ।

 

MIDC  पुलिस स्टेशन के सीनियर इस्पेक्टर ‘शैलेश पासलवाड’  के अनुसार  पुलिस ने IPC की धारा  304(a) के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है तथा आरोपी ‘नज़ीर खान ‘ को गिरफ्तार कर न्यायधीश के सामने पेश किया गया । फ़िलहाल पुलिस वकील शाहिद अंसारी के केस को गंभीरता से लेते हुवे  सभी एंगल से जाँच  करने में जुटी है ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT