क्या है मशहुर एक्टर ओमपुरी की मौत का राज ? हादसा या हत्या ?
मुंबई :- मेहमूद शेख.
दिग्गज एक्टर ओमपुरी अब इस दुनिया में नही रहे , उन्होंने शुक्रवार के दिन अपनी आखिरी सांसे अपने लोखंडवाला के फ्लैट में ली !
कहा जा रहा है की दिल का दौरा पड़ने ओमपुरी की मौत हवी !
ओमपुरी 66 साल के थे , उनका का जन्म 18 अक्टूबर 1950 में हरियाणा के अम्बाला शहर में हुआ था।
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने ननिहाल पंजाब के पटियाला से पूरी की।
1976 में पुणे फिल्म संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ओमपुरी ने लगभग डेढ़ वर्ष तक एक स्टूडियो में अभिनय की शिक्षा दी !
बाद में ओमपुरी ने अपने निजी थिएटर ग्रुप मजमा की स्थापना की।
बता दें क़ि ओम पुरी ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से की थी!
वर्ष 1980 में रिलीज फिल्म आक्रोश ओम पुरी के सिनेमा करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई !
लेकिन 6 जनवरी 2017 का दिन उनके लिए अंतिम दिन साबित हुवा , शुक्रवार की शाम 6:30 बजे ओमपुरी का अंतिम संस्कार ओशिवरा की शमशान भूमि में कर दिया गया !
आखिर क्यों उठ रहे है ओमपुरी की मौत पर सवाल ?
मौत से पहले एक्टर ओमपुरी के सर पर गहरी चोट के निशान दिखाई दिए , लेकिन अबतक ये साफ पता नही चल पाया की चोट कैसे लगी !
ओशिवरा पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इस्पेक्टर सुभाष खानविलकर के अनुसार , पुलिस ने ADR( एक्सीडेंटल डेथ ) का मामला दर्ज कर लिया है , लेकिन पुलिस की जाँच सभी एंगल से चल रही है ! पुलिस ने ओमपुरी की बिल्डिंग का विसिटर रजिस्टर और सीसीटीवी को अपने ताबे में ले लिया है , पुलिस 24 घंटे में जितने भी लोग ओमपुरी के टच में थे उन सभी से पुलिस पूछताछ करेगी !
अबतक पुलिस ने शुक्रवार की शाम को ही ओमपुरी की पत्नी (नंदिता ) , ड्राईवर , इशान और एक्टर मनोज पाहवा व फिल्म प्रोडूसर खालिद से पूछताछ की !