क्या है प्रोब्लम ट्रेफिक को लेकर पूरे इंदौर के निवासियों के लिए एक जरूरी खबर?
इंदौर
संवाददाता
पूरे इंदौर के लिए जरूरी खबर: खजराना, राजबाड़ा और 56 दुकान में ट्रैफिक बंद, शहर के कई रास्तों में यातायात बदला, सबको इत्तिला दी जा रही, ताकि लोग परेशान न हों।
गौर तलब हो कि
7 से 12 जनवरी तक शहर में बड़े स्तर पर ट्रैफिक व्यवस्था बदली गई है। वजह प्रवासी भारतीय दिवस और इन्वेस्टर समिट के लिए हुए बदलाव।
सुपर कारिडोर से बायपास तक एक लेन मेहमानों के लिए रहेगी। दूसरी लेन पर ही ट्रैफिक चलेगा।
सांवेर की तरफ से आने वाले आने वाले चार पहिया, दो पहिया वाहनों का प्रवेश एमआर-10 पर प्रतिबंधित रहेगा।
एयरपोर्र्ट की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को भी बाणगंगा की तरफ मोड़ा जाएगा।
इसी तरह
सांवेर से आने वाले भारी वाहन शिप्रा से बायपास की तरफ जा सकेंगे।
सवारी बसों का रेडिसन चौराहा की तरफ आना जाना प्रतिबंधित रहेगा। यह बसें पिपलियाहाना मार्ग से बायपास होते हुए शहर में आ जा सकेगी।
इसके अलावा राजवाड़ा, 56 दुकान, खजराना मंदिर के आसपास वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
सराफा के आसपास भी पार्किंंग की व्यवस्था की जाएगी।
ट्रैफिक की बदली हुई व्यवस्था सभी मार्गों पर 7 से 12 जनवरी तक रहेगी।
यह जानकारी आपके इंदौर वासियों के लिए खास है।