क्या है,इन आर सी और अगर आप की इस में शामिल होने की ज़रा सी भी भूल होगई तो क्या होगा हश्र ? जाने !
रिपोर्टर.
National Register of Citizens एन आर सी यानी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन।
यानी एक ऐसा रजिस्टर तैयार किया जा रहा है, जिसमें हमें साबित करना होगा कि हमारे बाबा ,अजदाद हिंदुस्तान में ही रहने वाले थे और हम यहां के ही नागरिक हैं!
अभी अभी इसे आसाम से शुरू किया गया है, जिसे पूरे देश में लागू किया जाएगा !
वक़्त रहते अपने नागरिकता साबित करने वाले सारे कागज़ात सही कर लें वरना वो दिन दूर नहीं जब कहीं आसाम जैसा हाल और प्रदेशों में ना हो ।
इसलिए जल्द से जल्द वोटर लिस्ट में अपना नाम चढ़वालें दर्ज कर ले ।
इस के साथ ही आधार कार्ड, वोटर आईडी , मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट, पासपोर्ट चाहे ज़रुरत न भी हो, तो भी बनवा कर रख लें ।
और हर किसी में एक ही नाम और स्पेलिंग हो इसका ज़रूर ख्याल रखें !
नगरपालिका / ग्राम पंचायत / नगर पंचायत जिस भी एरिया में रहतें हो वहाँ पर अपना “परिवार रजिस्टर” जरूर अपडेट कराते रहे और जन्म / मृत्यु दर्ज कराते रहें।
खासतौर से हम मुस्लिमों में इन चीजों को लेकर बहुत लापरवाही और उदासीनता है,इसलिए वक़्त रहते चेत जाएँ।
अल्लाह ने आप को किसी काबिल बनाया है, तो मेहरबानी कर खिदमत ए खल्क की नियत से अपने घर वालों का, मोहल्ले, पड़ोस वालों के लिए इस काम में मदद करें।
अपने मोहल्ले के वार्ड मेंबरों से भी इसके लिए मदद ले सकते हैं।