क्या राजस्थान के सीएम गांधी विरोधी नही बल्कि गांधी विचार धारा के समर्थक है?

राजस्थान
संवाददाता

अख्तर खान अकेला कोटा

भजनलाल मुख्यमंन्त्री राजस्थान गांधी विरोधी नहीं, गांधी विचार समर्थक साबित हुए, भाजपा में शामिल एक मात्र गांधीवादी पंकज मेहता के गांधी दर्शन अनुभव का भाजपा में हो सकता है उपयोग।

कोटा 5 मार्च,

गांधी को नाथूराम गोडसे ने द्वारा , हे राम की चीत्कार के बीच गोलियों से भून कर नृशंस हत्या कर दी गई। किंतु भाजपा ऐसे खुखार हत्यारे गोडसे की समर्थक है। गांधी विरोधी है इस मिथक को , राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल ने आखिर ना साबित कर ही दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान में शांति और अहिंसा विभाग का गठन करते हुए महात्मा गाँधी के विचारों को राजस्थान भर में प्रचारित , प्रसारित करने और गांधी दर्शन को आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार कार्य्रकम शुरू किये थे।

राजस्थान में भाजपा सरकार आने के बाद यह खौफ था कि गांधी के नाम पर राजस्थान के गांधी कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गठित इस शान्ति अहिंसा विभाग को भंग कर दिया जाएगा और गांधी के कार्यक्रमों को हो सकता है बंद कर दिया जाएगा,लेकिन सारे क़यास झूंठे साबित हुए। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में जिला स्तर पर प्रशासन द्वारा शांति और अहिंसा विभाग के तत्वाधान में वृहद कार्यक्रम आयोजित किये गए। कांग्रेस सरकार में इस विभाग द्वारा जैसे कार्य्रकम होते थे , कोटा किसान रंगमच कृषि भवन के पास स्थित ऑडिटोरियम में गांधी विचार को लेकर प्रशासन के स्तर पर वृहद कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
राजस्थान के हर ज़िले में भी लगभग इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए है ।

गौर तलब हो कि कोटा में आयोजित इस कार्यक्रम में सम्भागीय आयुक्त सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। सरकारी खर्च पर ही यह आयोजन हुआ। इस आयोजन में महमानों के लिए अल्पाहार , भोजन स्टेशनरी , गाँधीविचार के प्रकाशन , फ़ाइल , प्रचार बेज सहित कई तरह की सामग्री मौजूद थी।, कांग्रेस के पंकज मेहता भाजपा के हो जाने के बाद गाँधीवादी विचारक के रूप में इस कार्यक्रम की रूह ऐ रवां बने हैं।, दो सेशन में गांधी के बारे में विचारकों द्वारा कोटा ज़िले के शहर और देहात के निर्वाचित प्रतिनिधि गांधीवादी विचारकों को खुलकर प्रशिक्षित किया गया।

गांधी विचार की तरफ मोटिवेशनल कार्यक्रम का यह आयोजन यकींनन भाजपा विचारधारा गांधी विरोधी है। उसके मुखालिफ पुख्ता सुबूत साबित हुआ है। लेकिन लाखों रूपये खर्च के साथ आयोजित किये जाने वाले इस तरह के कार्यक्रम वर्तमान में जो हुए है और पूर्व सरकार में फ़िज़ूलखर्ची के साथ जो आयोजन किये जाते रहे थे उनके खर्च और बिलों का भौतिक सत्यापन कर गांधी के नाम पर अगर कोई घोटाला हुआ भी है तो वोह उजागर तो होना ही चाहिए। भाजपा और कोंग्रेस के गांधी विचार कार्यक्रम में फ़र्क़ बस इतना सा था कि कांग्रेस के शासन में प्रकाशित सामग्री में महात्मा गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत की तस्वीर प्रकाशित थी और अब वर्त्तमान कार्यक्रम में प्रचार सामग्री पर गाँधी के साथ वर्तमान मुख्यमंत्री भजन लाल जी का फोटो प्रकाशित है

यक़ीनन यह विभाग यह मंत्रालय अगर पंकज मेहता की ज़िम्मेदारी में पुरे राजस्थान भर में कार्य्रकम आयोजन के लिए ज़िम्मेदार बना दिया जाए तो पंकज मेहता ऐसे आयोजन के लिए भाजपा सरकार द्वारा अधिकृत कर दिए जाएँ
इस तरह के कार्यक्रमों के लिए अतिरिक्त बजट के साथ स्टाफ आवागमन सुविधाएं और पूर्व की तरह प्रदेश , जिला स्तर क़स्बा स्तर पर कमेटियों का पुनर्गठन हो जाए ।, गांधीवादी विचारक पंकज मेहता जो अब भाजपा में हैं उन्हें इसका प्रभार देकर मंत्री दर्जा दिया जाए तो राजस्थान भर में जो नफरत की बयार अनावश्यक कुछ लोग चलाने लगे हैं उस पर इस विभाग द्वारा चलाये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों से विराम लगेगा ।

ऐसे कार्यक्रम , राजस्थान में क़ौमी एकता की आवाज़ बुलंद करेंगे , और राजस्थान हमारा राजस्थान , हिन्दू , मुस्लिम ,सिक्ख ,, ईसाई , सभी का राजस्थान बनकर , विकसित होगा,,खुशहाल होगा, , वीरों का यह राजस्थान , क़ौमी एकता का प्रतीक बनकर यह राजस्थान , फिर से ज़िंदाबाद होगा ,, मोहब्बत , भाईचारा सद्भावना यहां की पहचान होगी , एक दूसरे की मदद का जज़्बा राजस्थान के लोगों की ज़िम्मेदारी होगी , और शौर्य , वीरता के साथ साथ राजस्थान गांधी के सपनों का राजस्थान कोई एकता की मिसाल राजस्थान साबित होकर भारत ही नहीं विश्व स्तर पर अपनी नई पहचान बनाएगा ,,, ,

साभार


अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT