क्या कहती है , प्यू रिसर्च सेंटर की सर्वेक्षण रिपोर्ट ?

erer_1438379548

देश में बार-बार हो रहे आतंकी हमलो के खिलाफ सरकार को सख्त कदम उठाने की जरुरत है| इसके लिए सेना का इस्तेमाल कर आतंकियों के ठिकानों को उजाड़ना चाहिए| देश की 60 प्रतिशत जनता भी यही चाहती है| प्यू रिसर्च सेंटर के एक ताजा सर्वेक्षण के अनुसार, 60 फीसदी से अधिक भारतीय सैन्य बल के प्रयोग के पक्ष में हैं। सर्वे में शामिल आधे से अधिक लोगों ने केंद्र सरकार की पाकिस्तान नीति को नामंजूर कर दिया। सरकार की पाक नीति को महज 22 फीसदी लोगों ने स्वीकृति दी।

गौर  तलब हो कि प्यू ने अपने 40 पन्नों की रिपोर्ट में कहा है कि करीब 52 फीसदी भारतीय इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आईएसआईएस उनके देश में एक बड़ा खतरा पैदा करता है। 10 में से करीब छह भारतीय (62 फीसदी) का मानना है कि दुनिया भर में आतंकवाद को शिकस्त देने के लिए सैन्य इस्तेमाल सर्वश्रेष्ठ तरीका है। सिर्फ 21 फीसदी ने कहा कि ऐसे बल पर अत्यधिक निर्भरता नफरत पैदा करता है जो और अधिक आतंकवाद की ओर ले जाता है।

प्यू रिसर्च सेंटर के सालाना सर्वेक्षण में शामिल किए गए 68 फीसदी लोगों को लगता है कि भारत 10 साल पहले की तुलना में आज दुनिया में कहीं अधिक अहम भूमिका निभाता है। यह सर्वेक्षण 2464 लोगों पर सात अप्रैल से 24 मई के बीच किया गया था। इसमें कहा गया है कि सर्वेक्षण में शामिल आधे से अधिक लोगों ने पाकिस्तान के साथ भारत के अस्थिर संबंध के मोदी के प्रबंधन को नामंजूर कर दिया है। मोदी की पाकिस्तान नीति को महज 22 फीसदी लोगों ने मंजूरी दी है। पठानकोट एयरफोर्स बेस पर हुए आतंकी हमले के कुछ महीनों बाद यह सर्वेक्षण किया गया था।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT