क्या आज भी आत्माओ से डरते है लोग ?इसे पूरी तरह जानने के लिये पहले यहाँ क्लिक करे !

images(93)

रिपोर्टर.

छिंदवाड़ा  इलाके में अग्नि हादसे का शिकार हुए  हर्रई में  लगभग13 लोगों की चिताएं ठंडी भी नहीं हुई थी कि आत्माओं के कथित भय से हर्रई (बारगी) राशन वितरण केंद्र को तोड़ दिया गया!

ग्रामीणों की सलाह पर पंचायत  सरपंच ने उस भवन पर जेसीबी चलवा दी।  क्या जनप्रतिनिधि ने किसी प्रशासिनीक अधिकारी से पूछना उचित नही समझा ?

रविवार को जब जनप्रतिनिधि और अधिकारी पहुंचे तो भवन का मलबा बिखरा मिला।

इसको लेकर  ग्रामीणजन सरपंच  इस स्थान को पूरी तरह से खाली कराएंगे और आत्मशांति के लिए हवन-पूजन कराएंगे , तभी भय मिट पाएगा ?

बतादे क़ि तीन दिन पहले बीते शुक्रवार को इस सहकारी समिति वितरण केंद्र में केरोसिन की आग में राशन लेने आए लोग जल गए थे। इनमें से 13 को मृत अवस्था में निकाला गया। वहीं चार अन्य को घायल अवस्था में नरसिंहपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया!

इस घटना के दूसरे दिन शनिवार को प्रभारी मंत्री गौरीशंकर बिसेन और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया।

इसी दिन रात को इस भयावह लग रहे सहकारी भवन को जेसीबी से ढहा दिया गया।

तीसरे दिन इस स्थल को देखने आए ग्राम सरपंच सुखदयाल कुमरे ने कहा कि सोसायटी भवन के मौजूद रहने से ग्रामवासियों को भय सता रहा था!

लोग जब यहां से गुजरते तो घटना को याद कर सिहर उठते थे।

मृत आत्माओं का डर कहीं न कहीं मौजूद था। आसपास के लोग सो नहीं पा रहे थे, इसलिए इस भवन को जेसीबी से ध्वस्त  करना पड़ा ?

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT