कौन है राम्या उर्फ दिव्या स्पंन्दना जिसकी बदौलत बढ़ती जा रही है कांग्रेस की मजबूती ?

IMG-20171020-WA0101

रिपोर्टर.

लोकसभा चुनाव में अब महज़ दो साल से भी कम का वक़्त बचा है ।
लेकिन सोशल मीडिया जिस पर भाजपा का दबदबा था उसको अब चुनौती मिल रही है, अचानक सोशल मीडिया ट्रेंड में जो बदलाव आया है उसके पीछे कांग्रेस की धारदार रणनीति ज़िम्मेदार बताई जा रही है !

गुजरात में विकास पगला गया है ऐसे नारे अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे है लेकिन कांग्रेस की सोशल मीडिया पर मजबूती के पीछे एक महिला का हाथ है।
ये महिला साउथ की मशहूर अभिनेत्री राम्या उर्फ़ दिव्या स्पंदना है !
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राम्या को आईटी सेल का प्रमुख बनाकर उनको पार्टी को मजबूत बनाने को कहा !

जिसके बाद राम्या ने सोशल नेटवर्किंग साईट पर कांग्रेस को मजबूती और राहुल गांधी को प्रमोट करने का काम बखूबी किया है !

राम्या खुद भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है और पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों की आलोचना के लिए जानी जाती है,उन्होंने कांग्रेस में कई बदलाव किये है !
राम्या ने कहा कि अगर हम राजनीति में हैं, तो हमको हर तरह और हर स्तर पर मुकाबला करना होगा !

उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों में, उन्होंने कांग्रेस की ताकत को दोगुना करने के लिए पेशेवरों को मौका दिया है और अब कांग्रेस की नई सोशल मीडिया टीम के 85% पेशेवर सदस्य हैं!

राम्या से पहले कांग्रेस के डिजिटल विभाग को सिर्फ तीन महिलाएं थीं।
हाल के कुछ दिनो में राहुल गांधी के ट्विट्टर पर फॉलोवर्स तेज़ी से बढने शुरू हो गये है,राहुल गांधी के टवीट पर पहले से दुगने लाइक,कमेंट और री-टवीट हो रहे है ।

इस पर राम्या कहती है अब राहुल गाँधी के टवीट भारतीय राजनीती को प्रभावित करने लगे है!
आप समझ सकते है कि राहुल गांधी की लोकप्रियता बढने लगी है !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT