कॉमेडियन कपिल शर्मा पर करवाई तथा भूमाफिया को सरंक्षण , आखिर क्यों है ये भेदभाव ?
मुंबई:- मेहमूद शेख.
कुछ ही दिनों पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री ‘ नरेद्र मोदी ‘ जी को ट्वीट कर बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था , लेकिन लगाये गये आरोप को ‘कपिल शर्मा’ सिद्ध नही कर पाये !
कपिल शर्मा के आरोपों का जवाब देते हुवे बी.एम.सी. के अधिकारियों ने शर्मा पर MRTP( Maharashtra Regional Town plan) के तहत कारवाई की !
भारतीय मानवाधिकार परिषद के मुंबई उपाध्यक्ष ‘मुसा शेख’ के मुताबित’ कपिल शर्मा’ ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अधिकारियों पर जो आरोप लगाये थे , वह शायद १०० % सत्य है, बी.एम.सी ने अपना दामन बचाने के लिए शर्मा पर करवाई की ।
शेख का कहना है की के/पश्चिम विभाग के सहाय्यक पालिका आयुक्त ‘पराग मसुरकर’ भ्रष्ट अधिकारी है , और यह भूमाफियाओ के कामो को संरक्षण देते है ! उदहारण के तौर पर शेख़ ने बताया की पुराना प्रभाक क्र. 56 , वर्सोवा गाव , सत्यजित बार के सामने , बुद्धा गल्ली , बंदर रोड , वर्सोवा , अँधेरी(प), स्थित 6 हजार स्क्वेअर फुट में G+3 , ‘आसिफ अकबर अली मुल्जी’ नामक व्यक्ति द्वारा कलेक्टर लैंड , CRZ2 ( Coastal Regulation Zone 2), जमीन पर समुंद्र के किनारे अवैधइमारत का निर्माण किया गया !
शेख ने बताया की बी.एम.सी के अधिकारियों द्वारा दिनांक 15/2/10 तथा 14/5/12 को बी.एम.सी एक्ट 304A ( Stop working) व MPDA (Maharashtra Prevention of Dangerous Activities Act ) , की नोटिस दी गई थी, तो फिर कैसे अवैध इमारत निर्माण पूरा हुवा ?
इस मामले में बी.एम.सी परिमंडल -४ के उपायुक्त ‘ किरण आचरेकर’ ने सहाय्यक पालिका आयुक्त ‘ पराग मसुरकर ‘ को कड़ी कारवाई करने के आदेश दिए थे लेकिन उस आदेश को नज़रंदाज़ कर दिया गया ।
जिल्हाअधिकारी मुंबई उपनगर ‘दीपेंद्र सिंह खुशवाहा’ के अनुसार , अपर जिल्हा अधिकारी को कड़ी करवाई करने का आदेश दिया गया है , जल्द ही क़ानूनी करवाई होगी !
वर्सोवा पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इस्पेक्टर ‘किरण काले’ के अनुसार , बी.एम.सी. वार्ड के/ पश्चिम विभाग के अधिकारियों द्वारा पुलिस को पत्र दिया गया तो , मुंबई पुलिस पूरी तरह से करवाई करने के लिए सक्षम है !