किस लिए महलपुर खंड में हुआ वृक्ष रोपण के साथ मातृ शक्ति का गठन?

छिंदवाड़ा
संवाददाता

मोहखेड़ प्रखंड के महलपुर खंड में हुआ मातृशक्ति का गठन और वृक्षारोपण

छिंदवाड़ा मोहखेड़।
विश्व हिन्दू परिषद जिला छिंदवाड़ा मातृशक्ति आयाम में मोहखेड़ प्रखंड के ग्राम महलपुर में श्री अरविंद प्रताप जी, जिलाध्यक्ष के मार्गदर्शन मे ग्राम इकाई का गठन एवं पौधारोपण किया गया। जिला संयोजिका नेहा दिनेश वर्मा जी के प्रयासों से वट सावित्री के इस पावन पर्व के उपलक्ष्य में लगातार सम्पूर्ण जिले में वृक्षारोपण का अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज मोहखेड़ प्रखंड के ग्राम महलपुर स्थित ग्राम पंचायत भवन एवं स्कूल प्रांगण में ग्राम की मातृशक्ति के साथ मिलकर फलदार पौधे आम और जामुन के पौधों का रोपण किया गय

इस पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से विहीप के सह विभाग मंत्री नकुल विश्वकर्मा जी,सह जिला मंत्री विनोद कोहले जी, सह मंत्री सोनम अहिरवार दीदी, मातृशक्ति जिला सह संयोजिका सुमन डहेरिया दीदी,विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मोहखेड़ उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम पवार जी, उपस्थित रहे।
बताते चले  कि यह पौधारोपण कार्यक्रम सम्पूर्ण जिले में आयोजित होगा जिससे हमारा जिला हरा भरा और स्वच्छ रह सके।

अपने उद्बोधन में मातृशक्ति जिला संयोजिका श्रीमती नेहा दिनेश वर्मा जी ने कार्यक्रम में उपस्थित बहनों को संगठन से जुड़ने और परिवार के साथ साथ अपने समाज अपने गाव अपने प्रखंड,जिला,प्रदेश और देश मे महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का आव्हान किया। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर में भारत की मातृशक्ति के शौर्य को भी रेखांकित करते हुए आज महिलाओं को सिर्फ घर ही नही अपितु देश के सर्वोच्च स्थान पर आसीन होने की अपनी उपलब्धियों को बताया और कहा महिलाओं को अपनी शक्ति का अनुभव करने और अपनी शक्तियों को जानने हेतु विश्व हिन्दू परिषद जैसे विश्व के सबसे बड़े संगठन से जुड़ने हेतु मार्गदर्शित किया।

साथ ही ग्राम इकाई में नवीन दायित्व की घोषणा भी की गई घोषणा में श्रीमती अंजीरा पवार जी मातृशक्ति ग्राम संयोजिका नियुक्त की गई सह संयोजिका बबली विश्वकर्मा जी एवं ग्राम सत्संग प्रमुख मालती विश्वकर्मा जी को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।

साभार; मनोज डोंगरे – जिला ब्यूरो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT