किस ने पाकिस्तान को कड़ी नसीहत देकर अपने यहाँ आतंकी गुटों पर कार्रवाई करने का आर्डर दिया?

Russia’s President Vladimir Putin looks on at a news conference after the Shanghai Cooperation Organization (SCO) summit in Ufa, RussiaRussia's President Vladimir Putin looks on at a news conference after the Shanghai Cooperation Organization (SCO) summit in Ufa, Russia, July 10, 2015. REUTERS/Sergei Karpukhin TPX IMAGES OF THE DAY - RTX1JVJP

nawaz_sharif_146131365755_650x425_042216021022

रिपोर्टर,

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बनी स्थिति को लेकर भारत के सबसे पुराने मित्र रूस ने चिंता जताई है ।

रूस ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए उससे अपनी धरती पर सक्रिय आतंकवादी गुटों पर कार्रवाई करने को कहा है।

रूस ने कहा कि हम ऐसा उम्मीद करते है कि पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंकवादी गुटों पर कार्रवाई करने में प्रभावी कदम उठाए।

रूस के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान की सीमा के पास जिस तरह की स्थिति बनी है उससे हम बेहद चिंतित हैं।

रूस ने इस तनाव को और आगे ना बढ़ाने की सलाह देते हुए कहा कि आपस में जो भी विवाद है उसे राजनीतिक और कूटनीतिक तरीके से दोनों देशों के बीच हल किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि भारतीय सेना की तरफ से गुलाम कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।

दोनों ही देशों ने अपनी सेना के जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी है इसके साथ ही, सीमा से लगते आसपास के सीमावर्ती इलाकों को भी खाली कराया जा रहा है।

जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों देशों के बीच कहीं युद्ध ना छिड़ जाए।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT