किस तरह पकड़े गये बकरी चोर ?एक पकड़ में दो फरार जानिए !

रिपोर्टर.
शहर फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के कचेहरी के पास बिद्यार्थी चौराहा आई डी बी आई बैंक के करीब कुछ लोगो द्वारा एक कार सवार तीन बकरी चोर गिरोह को रोका,
जिसपर एक पकड़ में आया दो मौके से फरार हो गये ।
बतादें क़ि जिन लोगो ने इस कार को रोका उन लोगो ने बताया कि आज सुबह से इस कार का पीछा कर रहे थे ! ये कार संदिग्ध स्थानों पर गयी और बकरी चोरी को अंजाम दिया।
नौवा बाग से इनका पीछा करने के बाद शहर के अंदर पकड़ में आये,और फिर उन लोगो ने 100 नंबर पर सूचना दि ।
सूचना के आधार पर 10 मिनट में पहुची UP 100 डायल द्वारा पकड़े गये युवक व बकरी, साथ मे कार UP 70 N 5289 जिसपर एडवोकेट लिखा गया था ! जिन्हें कोतवाली पहुचाया कोतवाली पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है ?