किस तरह दुशमन बना लवमेरेज , चली गई युवक की जान

पटना
संवाददाता एवं ब्यूरो

लव मैरिज के 1 साल बाद युवक की हत्या:अपराधियों ने सिर और आंख में मारी गोली, 2 दिन से था लापता

पटना के पिपलावा में लव मैरिज करने वाले 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। नौबतपुर के पिपलावा थाना क्षेत्र के बकुवा गांव से पुलिस ने मृतक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान विपिन कुमार के रूप में हुई है। वह बेउर थाना क्षेत्र के हरनी चक में किराए पर रहता था।

30 जनवरी को घर से बुलाया गया था

मृतक के भाई नवीन कुमार के अनुसार विपिन ने लगभग एक साल पहले अंतर्जातीय प्रेम विवाह किया था, इसके बाद पूरा परिवार पिपलावा गांव छोड़कर पटना में रहने लगा था। विपिन बढ़ई का काम करता था। 30 जनवरी को कोई व्यक्ति उसे बुलाकर ले गया था, इसके बाद से वह लापता था। परिजनों ने 31 जनवरी को बेउर थाने में लापता की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

2 खोखे बरामद

फुलवारी शरीफ के डीएसपी सुशील कुमार के अनुसार अपराधियों ने विपिन को दाहिनी आंख और सिर में दो गोलियां मारी हैं। पुलिस ने घटनास्थल से गोली के दो खोखे बरामद किए हैं। मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पटना एम्स भेजा गया है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

संवाद; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT