किसकी शह पर जलालाबाद में खुलेआम लग रहा है लाखों रूपये का सट्टा और जुआ कौन है ज़िम्मेदार?

रिपोर्टर.
रमतला,गुनारा,कानून गोयान आदि जगह पर लगता है सट्टा अगर पुलिस इन पर कोई कानूनी कारवाही नही करती तो इन सट्टा लगाने वालो के नाम खोलकर जिलाधिकारी व पुलिस महानिदेशक को बताने होंगे ?
बतादें क़ि पुलिस को भी भेजा जा रहा है लगातार महीना नज़राना।
जलालाबाद में जुआ खेलने वाले और सट्टा लगाने वालो को किसी भी तरह का कानून का ख़ौफ नही और ख़ौफ हो भी तो कैसे यह सट्टा और जुआ वाले महीना जो देते है तो कानून भी क्या करे महीना लेकर ?
बढ़ाबा तो दे ही सकता है।
कुछ भृष्ट अधिकारियो के चक्कर में ईमानदार अधिकारियों का नाम बदनाम होता है या फिर उसका ट्रांसफर करा दिया जाता है!
क्या अब यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ऐसा ही होगा क्या इस पर कोई प्रतिबंध नही लगेगा या फिर खुलेआम जुआ और सट्टा लगता रहेगा ?