किडनैप करनेवाला पीड़िता दोस्त निकला बंधक बनाया मांगी दस लाख की फिरौती
नालंदा
दोस्त बनकर युवक का किया अपहरण:धनबाद के लड़के को नालंदा में 3 दिन बनाया बंधक, मारपीट कर परिवार से मांगी 10 लाख फिरौती
नालंदा में मंगलवार को एक युवक का अपहरण हो गया था। गोपी नाम के दोस्त ने आदित्य को किडनैप किया था। आदित्य धनबाद का रहने वाला है। जो पटना में पढ़ाई करता है। 25 अगस्त को गोपी आदित्य को बहलाकर बिहार शरीफ ले गया था।
दोस्ती-यारी में आदित्य उसके साथ कैब से चला गया। बिहार शरीफ में गोपी आदित्य को अपने फ्लैट पर ले गया और उसे बंधक बना लिया। आदित्य के परिजन से 10 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी गई।आदित्य को गन प्वाइंट पर 3 दिन से रखा गया। आरोपी गोपी के अलावा उसके 3 सहयोगी भी थे। जो आदित्य की निगरानी कर रहे थे।गुरुवार को नालंदा पुलिस को सूचना मिली कि किसी लड़के को एक फ्लैट में किडनैप कर रखा गया है। पुलिस ने शिकायत के 3 घंटे में जगह का पता लगा लिया और फ्लैट की घेराबंद कर छापेमारी की।
आदित्य को सकुशल बरामद किया और 4 को गिरफ्तार किया।जिनमें हिमांशु कुमार, गोपी सिंह, कुंदन कुमार और सोनू कुमार शामिल हैं। इनके पास 2 पिस्टल, 3 मैगजीन और 10 कारतूस मिले हैं। घटना लहेरी थाना क्षेत्र की है। *पुलिस को कैसे मिली किडनैपिंग की सूचना* आदित्य ने आज किसी तरह अपने मोबाइल से एक दोस्त को मैसेज कर सूचना दी थी कि मैं मुसीबत में फंसा हुआ है।
दोस्त को मैसेज में अपनी स्थिति के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद दोस्त ने लहेरी थाना को सूचना दी, फिर पुलिस ने 3 घंटे में आदित्य को बरामद कर लिया।आदित्य के पिता जमींदार है। गोपी को इस बारे में पता था, इसलिए रुपए ऐंठने के लिए उसने ये सारी प्लानिंग की थी,आदित्य सिंह ने बताया, गोपी सिंह से मेरी मुलाकात पटना में हुई थी। उसने मुझसे दोस्ती कर ली। मुझे नहीं पता था कि वो मेरे साथ ऐसा कर सकता है। बंधक बनाकर मेरे साथ मारपीट की गई।
दिनेश प्रसाद के घर में अपराधियों का था अड्डा
डीएसपी सदर नुरुल हक ने पीसी में बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि एक लड़के को अपहरण करके फिरौती की मांग की जा रही है। उसके साथ मारपीट की जा रही है। अपराधी उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे।पुलिस टीम ने बिना देरी किए सत्यापन प्रक्रिया शुरू की। तकनीकी सहायता और गुप्त सूत्रों के माध्यम से पुलिस ने उस स्थान की पहचान की, जहां पीड़ित को बंधक बनाकर रखा गया था। वो जगह बाजार समिति के आसपास है।हमारी टीम ने दिनेश प्रसाद के घर की पहचान की, जो बाजार समिति के पास स्थित था। यहीं अपराधियों ने अपना अड्डा बनाया था। पुलिस की विशेष टीम ने घर की पूर्ण घेराबंदी करने के बाद सावधानीपूर्वक छापेमारी की। अंदर तीन अपराधी गन पॉइंट पर आदित्य सिंह को बंधक बनाए हुए थे।अपराधियों की पिटाई से आदित्य घायल हो गया है। उसका इलाज करवाया गया। परिजन को स्थिति के बारे में जानकारी दे दी गई है। लहेरी थाना में केस दर्ज किया गया है।