काश पाकिस्तान का धरती पर वजुद ही ना होता तो हिंदुस्तान के मुस्लिम अमन चैन से जी पाते ,लेकिन ?
रिपोर्टर.
पाकिस्तान का अस्तित्व में आना ही दुर्भाग्यपूर्ण था ‘ अगर कुछ मूर्खों द्वारा पाकिस्तान न बनाया गया होता तो हम ( विशेषत: मुसलमान ) शान्ति से जीवन व्यतीत कर रहे होते !
‘ न क्रिकेट का झगड़ा ‘ न कशमीर समस्या ‘ न आतंकवाद का दंश ‘ न देशप्रेमी मुसलमानों को रात दिन पाकिस्तान प्रेम का झूठा उलाहना सुनने को मिलता !
जिन मूर्खों को पसंद था वे वहाँ चले गये किन्तु भारत प्रेमी मुसलमान अपने देश के सिवा कहीं का सोच भी नहीं सकते थे किन्तु दुर्भाग्य से उनका भारत प्रेम भी शंका की दृष्टि से देखा जाता है ।
काश ! पाकिस्तान इस धरती पर अस्तित्व में न आता !