कलयाण रेलवे स्टेशन बना शरारती तत्वों का अड्डा !
प्रतिनिधि .
कल्याण रेलवे मे लूटपाट के खिलाफ और कल्याण स्टेशन पर असामाजिक तत्वों को आर पी एफ द्वारा संरक्षण के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की तैयारी यात्री संगठन कर रहे हैं। दुखद और चिंताजनक बात ये है कि यहाँ दो-दो सांसद श्रीकांत शिंदे और कपिल पाटील हैं। कल्याण जैसे रेलवे स्टेशन पर लाखों यात्रियों का आवागमन होता है। दोनों सांसदों ने शायद ही कभी इस स्टेशन की समस्या पर ध्यान दिया हो।यह दुर्भाग्य पूर्ण स्थिति है।फिल हाल फेहरिस्त बन रही है कल्याण मे बड़े आंदोलन की शायद कोई वीडियो शूटिंग भी की जाती हो।आर पी एफ का कच्चा चिट्ठा।जब सामने आयेगा तब कई शरीफ चेहरे बेनकाब होंगे।
कल्याण आर पी एफ का काम इतना घृणित है क़ि वो प्रतिभा सालुंके जैसी अपने ही महिला सहयोगी पर आर पी एफ थाने मे ही हमला करवाता है।इससे यह स्पष्ट है कि आर पी एफ गुंडोंकी सांठगांठ से रेलवे श्टेशन पर अवैध गतिविधियों को प्रोत्साहित करता है।इससे भी घृणित काम जल्द ही उजागर होनेवाला है।और साथ ही इसमे कल्याण जैसै रेलवे स्टेशन के प्रति रेलवे प्रबंधक की लापरवाही भी बढ़ चढ़कर सामने आ रही है।