ओ चिल्लाते रहे पर मलाड में मुम्बई ट्रैफिक पुलिस की किस कदर हैवानियत की मिसाल है इंसानियत की सारी हदों को पार करते हुए हैवानियत का तांडव मचाया था ! इस वीडियो को देखिये।
रिपोर्टर.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में ट्रैफिक पुलिस के एक दबंग, बेरहम सिपाही अपने साथियों के साथ एक सफ़ेद कार को उठाकर ले जा रहे हैं।
जिस कार को टो यानी उठाकर ले जाया जा रहा है उसकी पिछली सीट पर एक महिला और उसकी गोद में एक नन्हा बच्चा है।
वीडियो बनाने वाला शख्स बार बार पुलिस वाले को कहता सुनाई दे रहा है कि आप गाडी उठाकर ले जा रहे हैं!
लेकिन उसमे एक सात महीने का बच्चा और उसकी माँ मौजूद थी।एक माँ अपने बच्चे को दूध पिला रही थी
फिर भी पुलिस वाला उसकी बातों पर ध्यान नहीं दे रहा है।
बताया जा रहा है ये वीडियो कल मलाड इलाके में बनाया गया है।
इस वीडियो को राखी नामक एक महिला ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है।
वीडियो बनाने वाला शख्स किसी काम से मुंबई के मलाड S.V. रोड पर गया था।
और सड़क किनारे अपनी सफ़ेद मारुती कार को पार्क किया था।
उस वक़्त कार में उसकी पत्नी और बच्चा मौजूद थे। शख्स का आरोप है कि कार में लोग मौजूद थे।
फिर भी पुलिस जबरन कार को टो कर ले जाने लगे।
बता दे कि वीडियो बनाने वाला शख्स ये साफ़ कहते हुए सुनाई दे रहा है कि वो फाइन भरने के लिए भी तैयार है।
लेकिन उसके बावजूद भी ट्रैफिक पुलिस के जवान शशांक राणे को किसी बात पर रहम नही आया।
बड़े ही बेरहमी से गाडी को टोइंग कर लेकर गए !