ओशिवरा फर्नीचर मार्किट में सिलिंडर फटने से लगी भीषण आग ।
मुंबई :- मेहमूद शेख ।
जोगेश्वरी के अंतर्गत आनेवाला ओशिवरा फर्नीचर मार्किट , रिलीफ रोड पर लगी आग ।
स्थानीय लोगो का कहना है की यह आग दोपहर 1 बजे लगी , सबसे पहले सिलिंडर फटा उसके बाद धीरे धीरे पुरे फर्नीचर मार्किट में आग फेल गयी , यह आग इतनी बड़ी थी की जैसे तैसे लोग अपनी जान बचाने में लग गए , लोगो ने सबसे पहले पास के स्कूल के बच्चों निकाला और रिलीफ रोड के सारे रास्ते बंद कर दिए गए , ताकि आग पर काबू पाने में आसानी हो ।
इस आग को लेकर फायर ब्रिगेड वालो का कहना है की उन्हें 1 बजे इसकी सुचना मिली । सुचना प्राप्त होते ही 15 गाड़िया मौके पर पहोची और आग को काबू करने में जुटी । यह आग इतनी बड़ी थी की इस पर काबू पाने में 5 घंटे लगे । इस आग की चपेट में आये हुवे सभी लोगो को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल में भेज दिया गया ।
ट्राफिक के डीसीपी संजय जाधव के अनुसार रिलीफ रोड को ब्लाक कर दिया गया था और आने जाने वाले लोगो को दूसरे रुट से भेजने में ट्राफिक पुलिस जुट गयी थी ।
इतना ही नही वेस्ट रीजन के एडिशनल कमिश्नर चेरिंग दोरजे तथा जोन -9 के डीसीपी सत्यनाराण चौधरी व जोन -11 डीसीपी विक्रम देशमने मौके पर जायजा लेने पहोंचे और बिगड़ते माहोल को भी काबू किया । जिससे फायर ब्रिगेड के लोगो को आग पर काबू पाने में भी आसानी हुवी ।