ऑन ड्यूटी पुलिस जीप में ही खुल गई बीयर, कैसी है योगीराज की नशेड़ी पुलिस?

रिपोर्टर.
यूपी पुलिस की उस समय पोल खुल गई जब ड्यूटी टाइम पर अपनी जिम्मेदारियों से परे ये पुलिसवाले गाड़ी में बैठकर इत्मीनान से बीयर पी रहे थे!
इटावा जिले के थाना बिठौली के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी एक कार्यक्रम में लगी थी लेकिन पुलिस अपनी ड्यूटी ना निभाकर खुलेआम बीयर पीती हुई कैमरे में कैद हो गई।
जब पुलिस से पूछा गया, तो नशे में पुलिसवाले अनाप-शनाप बोलने लगे।
जहां एक तरफ योगी सरकार बीड़ी, सिगरेट आदि पर रोक लगा रही है तो वहीं खुद पुलिस ही कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रही है?
पुलिस ड्यूटी पर तैनात होते हुए भी अपनी ही पुलिस जीप में खुलेआम बीयर पीती है।
जिसमें ड्यूटी पर तैनात दरोगा भी शामिल है।
वो अपने हमराह पुलिस वालों के साथ धड़ल्ले से ये भी कहता है की जो करना है कर लो?