ऐसे नही बना है, मेरा भारत महान काश आज ये देखने को नही मिलता !

unnamed

रिपोर्टर.

मेरी सरकार में बैठे नुमाइंदों आखिर और कब तक? 

उ०प्र० के इलाहाबाद जिले में सरेराह मारे गये वकील भाई राजेश श्रीवास्तव के हत्यारों ने फिर लगाया भारत की लचर-लाचार कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान ?
एक निर्दोष भारतवासी का खून देखकर आज फिर से अपने दिल की भड़ास निकालने पर मुझे मजबूर होना पड़ा। ऐसे ही नहीं बना है मेरा भारत महान !!!

जरा देखिये तो कैसे – कैसे बना !

जिस देश में सत्ताधीन सरकारों की गिरफ्त में रहते हैं न्यायमूर्ति उस देश का नाम है भारत।

जिस देश में कानून-व्यवस्था की उड़ाई जाती हैं खुलेआम धज्जियां उस देश का नाम है भारत ।
जिस देश में कानून के रखवाले मार गिराये जाते हैं सड़कों पर उस देश का नाम है भारत ।

जिस देश में अपराधी बनाये जाते हैं मंत्री उस देश का नाम है भारत ।
जिस देश में नौकरशाह अपना जम़ीर बेंचकर करते हैं सरकारों की जी-हुजुरी उस देश का नाम है भारत ।

जिस देश की व्यवस्थापिका न्यायपालिका और कार्यपालिका में चुने बैठाये रखे जाते हैं भ्रष्टाचारी
उस देश का नाम है भारत।
जिस देश में हैसियत देखकर बिकती है कानून – व्यवस्था उस देश का नाम है भारत।

जिस देश में हत्यारों बाहुबलियों पूंजीपतियों भू-माफियाओं की होती है आवभगत उस देश का नाम है भारत।
जिस देश में सत्ताधारी सरकारों की गिरफ्त में हो गया हो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ उस देश का नाम है भारत।

जिस देश के नेताओं को धर्म जाति क्षेत्र के आधार पर मिलता है वोट उस देश का नाम है भारत ।
जिस देश में जजों की आंखों के सामने पेशकार मुवक्किलानों से करते हैं जबरन उगाही उस देश का नाम है भारत।

जिस देश में नेता पुलिस नौकरशाह आये दिन करते हैं बलात्कार उस देश का नाम है भारत।
जिस देश में हर विभाग बन गया है रिश्वतखोर उस देश का नाम है भारत।

जिस देश में दूसरों के कल्याण के नाम पर करते हैं अपना कल्याण उस देश का नाम है भारत।
जिस देश में न्याय के नाम पर मिलती है सिर्फ और सिर्फ तारीख पे तारीख उस देश का नाम है भारत।

जिस देश में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों से पंगा लेने वालों को बनाया जा रहा है मानसिक रोगी उस देश का नाम है भारत।
ऐसी ही खास ख़ूबियों के चलते जिस देश का लेते हैं नाम शायद उसी देश को कहते हैं मेरा भारत महान !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT