एटीएम से ठगी करने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार !
सुल्तानपुर/लम्भुआ : जितेंद्र श्रीवास्तव.
दुसरो क्र एटीएम कार्ड बहाने से लेकर रूपए निकालने वाले दो बदमाशो को लम्भुआ पुलिस ने धर दबोचा इनके पास से 12 एटीएम कार्ड और 3 ग्रीन कार्ड बरामद हुए !
रविवार को लम्भुआ कस्वे में लगे इंडिया एटीएम बूथ से चांदा थाना क्षेत्र के छपरे निवासी दुर्गविजय सिंह अपने पिता रमाशंकर सिंह का एटीएम कार्ड से पैसा निकाल रहे थे एटीएम कार्ड लगाने पर पैसा ना निकला इस पर पहले से खड़े एक व्यक्ति ने उनसे पिन पूंछा औरदिखाने के बहाने चार बार में 16000 रूपए निकाल लिए जब दुर्ग विजय ने अपने पिता का नाम देखा तो विरोध करने लगा तभी ठग ने कहा चलो तुम्हारा पैसा दे रहा हु !
दुर्ग विजय को जबरजस्ती अपनी बिना नम्बर की बाईक पर बैठा लिया और तेज रफ़्तार में सुल्तानपुर की तरफ भगाई,कोतवाली के सामने पहुँचने पर जब दुर्गविजय ने पुलिस को देखा तो चिल्लाने लगा,इसको देखते ही सिपाही शुशील कुमार शुक्ल और अयूब खान ने उसका पीछा करते हुए दामोदर इण्टर कॉलेज पाण्डेय पुर के पास ठग को धर दबोचा ! इसी तरह एक दूसरा ठग भी पुलिस के हत्थे चढ़ा !
थानाध्यक्ष धर्मराज उपाध्याय के मुताबित इन शातिर बदमाशो ने इसी तरह ठगी की कई बारदातो को अंजाम दिया है !
थानाध्यक्ष धर्मराज उपाध्याय और उनकी टीम की ऐसी ही एक्टिविटी के कारण ठगी,चोरी करने वाले आये दिन सलाखों के पीछे दीखते है !