एक ऐसा कुख्यात आरोपी पुलिस की गिरफ्त में जो बीते 20वर्षों से दे रहा था पुलिस को चकमा!

गोपालगंज

संवाददाता

20 वर्षो से फरार कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोपालगंज जिला के मांझागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत वृतिटोला से पुलिस ने गिरफ्तार किया है यह कुख्यात अपराधी वर्ष 2000 मैं लोहा सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य था जो लोहा सिंह पूर्व में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था इसके विरुद्ध गोपालगंज और सिवान में हत्या- लूट- फिरौती हेतु अपहरण- डकैती जैसे जघन्य अपराधिक मामले दर्ज है वर्ष 2000 में तिहरे हत्याकांड माझा थाना के वृति टोला निवासी मिश्री महतो. चैत महतो एवं चैत महतो का बेटा बृज मंगल महतो को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

उसी समय से अपराधकर्मी रघुनाथ कुर्मी उर्फ कलुआ काफी सालों से अपना पहचान छुपाकर राज्य से बाहर रह रहा था विगत कुछ समय से इसके बारे में पुलिस को सूचना मिल रही थी की पुलिस से छुपकर कभी कभी गोपालगंज आना जाना होता है पुलिस इसके टोह लगी हुई थी पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में उक्त अपराधी की गिरफ्तारी हेतु एक एसआईटी टीम का गठन किया गया प्राप्त सूचना के आधार पर गठित एसआईटी टीम द्वारा स्थाई वारंटी अभियुक्त रघुनाथ कुर्मी उर्फ कलुआ को गिरफ्तार किया।

टीम में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी का नाम

श्री प्रांजल. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर गोपालगंज व सदर इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद व विशाल आनंद थानाध्यक्ष मांझागढ़ व रविकांत दुबे माझा गढ़ थाना व अमित कुमार माझा गढ़ थाना व सिपाही सतेंदर राम माझा गढ़ थाना व सिपाही संजय कुमार गुप्ता माझा गढ़ थाना व चौकीदार विक्की कुमार माझा गढ़ थाना
गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस विज्ञप्ति रिलीज कर दी जानकारी।

संवाद
डी आलम

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT