उमा भारती का क्या मकसद रहा जो एक दूसरे से याने नीतीश जी से मिलने के बहाने आगये ?

unnamed (2)

रिपोर्टर.

जल संसाधन, नदी विकास और गंगा सफाई मंत्री केन्द्रीय मंत्री उमा भारती बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बैठक अच्छी रही !

साथ ही उन्होंने इस बात की भी जानकार दी कि 5 जून को केंद्रीय टीम आएगी और सिल्ट का जायजा लेगी. इस दौरान केंद्रीय टीम नीतीश कुमार से भी मुलाक़ात करेगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा ‘नीतीश कुमार से हमारे बेहतर संबंध रहे हैं !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम इंडिया की तरह काम करते हैं और नीतीश भी टीम इंडिया के मेंबर हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि फ़रक्का बैराज को लेकर अभी कोई ख़ास बातचीत नहीं हुई है. इस बारे में अधिकारी जायज़ा लेंगे !

उमा भारती के बयान से नीतीश कुमार से अच्छी केमेस्ट्री की बात झलक रही थी, वहीं इस बैठक में बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह भी मौजूद थे !
उन्होंने भी बैठक को अच्छा बताया और फ़रक्का बैराज को लेकर अपनी राय भी रखी !

उमा भारती सीएम नीतीश से मुलाकात करने के बाद सीधे बिहार प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंची. वहां उन्होंने प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं से औपचारिक मुलाकात की.देर रात करीब दस बजे पार्टी कार्यालय पहुंची उमा भारती से मुलाकात के वक्त नंदकिशोर यादव, प्रदेश संगठन मंत्री नागेन्द्र जी, विधायक नितिन नवीन, संजीव चौरसिया समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता और मीडिया प्रभारी मौजूद रहे !

गौरतलब है कि उमा भारती बुधवार से बिहार दौरे पर हैं. इस बीच नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत बक्सर में गंगा चौपाल को संबोधित करेगी और आम लोगो से गंगा को लेकर सीधा संवाद करेगी. राजकीय अतिथिशाला से रवाना होने से पहले केन्द्रीय मंत्री सुबह नौ से साढ़े नौ बजे के बीच मीडिया से भी मुखातिब हो सकती है. उमा भारती शुक्रवार की सुबह पटना से आरा, बक्सर होते हुए बनारस के लिए रवाना होगी !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT