उत्तर कोरिया ने एक और मिसाइल परीक्षण कर इलाके में कैसे सनसनी फैलादी ?
रिपोर्टर.
उतर कोरिया ने और एक मिसाइल परीक्षण किया,जो जापान के ऊपर से होता हुआ समुद्र में जाकर गिरा।
प्योंगयांग के इस मिसाइल टेस्ट ने इलाक़े में एक बार फिर सनसनी फैला दी है, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने देश के लिए इस घटना को बेहद गंभीर और चिंताजनक बताया है।
मंगलवार की सुबह उत्तर कोरिया का यह मिसाइल जब जापान के ऊपर से होकर गुज़रा तो सरकार ने देश में ख़तरे की चेतावनी जारी कर दी।
उत्तर कोरिया का यह मिसाइल जब जापान के ऊपर से गुज़रा तो लोग भयभीत होकर इधर उधर छिपने के लिए भागते दिखाई पड़े।
परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम यह मिसालइ जापान के ऊपर से स्थानीय समय के अनुसार, सुबह क़रीब 6 बजकर 6 मिनट पर होकर गुज़रा।
विशेषज्ञों का कहना है कि जापान के ऊपर से मिसाइल फ़ायर करना उत्तर कोरिया की ओर से अब तक की यह सबसे उत्तेजक कार्यवाही हो सकती है।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर उत्तर कोरिया को धमकी देते हुए कहा है कि प्योंगयांग के ख़िलाफ़ समस्त विकल्प मेज़ पर हैं।
ट्रम्प का कहना है कि विश्व को उत्तर कोरिया का ताज़ा संदेश बहुत ही स्पष्ट रूप से मिल गया है।
प्योंगयांग ने अपने पड़ोसियों और राष्ट्र संघ के समस्त सदस्यों का अपमान किया है !