इस दिवाली में बड़े व्यपारियों को किस बात का डर सता रहा है ?

img-20161019-wa0071

रिपोर्टर,

एक और इंपोर्टर अंकित का कहना है कि चीनी माल के बहिष्कार में अगर किसी प्रॉडक्ट पर सबसे अधिक मार पड़ेगी तो वह हैं चीनी लड़ियां। पटाखों पर तो वैसे भी प्रतिबंध है ही।

बिजली की चीनी झालर की सेल कम जरूर हो सकती है, बाकी अन्य माल पर शायद बहुत अधिक फर्क नहीं पड़े।

खबरें आ रही हैं कि उड़ी हमले के बाद चीन का पाकिस्तान के समर्थन में उतरने के विरोध में सोशल मीडिया पर चीनी सामानों के बहिष्कार की अपील रंग ला रही है और लोग दुकानदारों से देसी सामानों की मांग कर रहे हैं।

इससे ज्यादा मात्रा में चीनी सामान रखने वाले दुकानदारों और बडे़ व्यापारियों को भारी नुक सान का डर सता रहा है ?

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT