इस जूनियर हायस्कुल के मास्टर साहब की नियत ठीक नही, घटिया हरकतों के कारण नही जा रही स्कूल कई स्कूली लड़किया! क्या है माजरा?जानिए

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में एक जूनियर हाईस्कूल के मास्टर की घटिया हरकत सामने आई है। इश्तयाक अहमद नामक का ये मास्टर स्कूल में छात्राओं को पढ़ाने के बहाने उनके प्राइवेट पार्ट्स को टच करता था। इसकी घिनौनी करतूत उस वक्त सामने आई जब 9 छात्राओं ने स्कूल जाना बंद कर दिया। परिजनों ने स्कूल न जाने की वजह पूछी तो छात्राओं ने मास्टर की करतूत बताई। इसके बाद जब परिजन शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो मास्टर इश्तयाक अहमद वहां से भाग निकला।

आरोपी मास्टर को सेवा समाप्ति का नोटिस:

वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मास्टर इश्याक अहमद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। उधर मामला संज्ञान में आने पर बीएसए बीपी सिंह ने आरोपी मास्टर को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दिया है।
मामले में एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी मास्टर की तलाश में छापामारी की जा रही है। लेकिन अभी वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। शिकायत लेकर जब एक बच्ची के माता-पिता स्कूल पहुंचे थे। आरोपी टीचर उसी वक्त फरार हो गया था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं है।

मास्टर अंडरगार्मेंट्स की करता था बातें:

मामले में एक छात्रा के चाचा ने मीडिया को बताया कि वो टीचर कहलाने के लायक नहीं है। उसे तुरंत जेल में डाल देना चाहिए। वह स्कूल में 12-13 साल की छात्राओं से उनके अंडर गार्मेंट्स के बारे में बातें करता था। छात्राओं से पूछता था कि ये कहां से खरीदकर लाई हो। वहीं एक छात्रा की दादी ने बताया मेरी पोती ने स्कूल जाना बंद कर दिया। हमने स्कूल भेजनी की जिद की तो वह रोने लगी। उसने बताया कि पढ़ाने के बहाने टीचर इश्तियाक अपनी कुर्सी छोड़कर उसकी बेंच पर बैठ जाता है और फिर गलत तरीके से उसे टच करता है। इसी तरह की हरकत वह स्कूल की कई और छात्राओं के साथ भी करता है।

मास्टर टच करता था छात्राओं के प्राइवेट पार्ट्स*: मामले में 9 छात्राओं के परिजनों ने एक साथ मास्टर की इस करतूत की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। जिन छात्राओं के साथ मास्टर ने छेड़खानी की वह सभी क्लास 6 से लेकर क्लास 8 तक की छात्राएं हैं। जिनकी उम्र करीब 11 से 13 वर्ष के बीच है। यह घटना ठाकुरद्वारा के जूनियर हाई स्कूल काला झंडा की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मास्टर इश्तयाक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं मुरादाबाद के बीएसए बीपी सिंह ने मीडिया को बताया कि आरोपी टीचर इश्तयाक अनुदेशक के पद पर कार्यरत है। इश्तयाक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उसे तुरंत स्कूल से हटाकर बीआरसी पर अटैच कर दिया गया है। उसे सेवा समाप्ति का नोटिस भी जारी किया गया है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT