इस गोरख धंधे के खिलाफ तीन साल बीत गए किंतु पुलिस कार्रवाई कर न सकी, जाने क्या हो सकती है पुलिस की मजबूरी और वजह ?

मुंबई /ठाणे

न्यूज एमडी
एडमिन

वर्तक नगर पुलिस की हद मै धड़ल्ले से बरकरार है मटका जूए का अड्डा कार्रवाई करते थक गई पुलिस, पर अबतक है नाकाम

थाने( W) बीते तीन वर्षों से दबंग मटका माफिया की ताकत पुलिस पर भारी पड़ गई है। सारी हदें पार करते हुए मटका माफिया ने माननीय उच्च न्यायालय, पुलिस और राज्य प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाकर मुंबई से सटे ठाणे पश्चिम पोखरण रोड क्रमांक 1 स्थित के वर्तक नगर नाका, सहयाद्रि मेडिकल स्टोर्स के सामने भीम नगर स्थित पर के शिवाजी मार्केट में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत मैं पचास से भी अधिक मात्रा मै गुर्गों की एक बड़ी फौज तयार रख कर सुबह से रात 12बजे तक मटका जूए का बड़ा अड्डा चला रखा है। स्थानीय पुलिस को पैसे खिला कर अपनी जेब रखे हुए है।

गौर तलब है कि उक्त जूए के अड्डे पर पक्की चिट्ठी पर कल्याण जनता बाजार,अपना बाजार जूए का रनिंग मटका , रनिंग चकरी, पठाडा जुगार, गोटी जूगार,अंदर बाहर वाला जुगार,पेटी जुगार ,जिसे आधे आधे घंटे में खुद की मर्जी से दिन में कई बार ओपन टू क्लोज की खबर को खोला जाता है,बिंगो जुगार,तीन तेरह पत्ती जुगार और न जाने कई प्रकार के जूए का संचालन बिना रोक टोक चल रहा है। जिसका मास्टर माइंड संचालक कुख्यात गुंडा लक्ष्मण नामी व्यक्ति एक कथित दबंग बताया जा रहा है।

जिसकी शामत आ गई हो जिसने इस जूए अड्डे की शिकायत पुलिस थाने में की हो। तो उल्टा उस बे कसूर शिकायतकर्ता को ही दबंग मटका माफिया के कहने पर झूठे इल्जाम देकर खंडनी केसेस लगा कर प्रताड़ित किया जाता है। यहां तक कई पत्रकारों को अबतक इस माफिया द्वारा झूठे इल्जाम मैं फंसा कर पुलिस स्टेशन मै जमा करवा दिया गया है।किसी किसी पत्रकार को तो उस से 5लाख से दस लाख RS की खडनी जैसे केस लगा कर जेल भेज दिया गया है। तो और किसी दो चार पत्रकारों को पकड़ कर पास वाले शौचालय में दो दो घंटों तक बंद रख बाहर से ताला लगा कर फिर उस की बुरी तरह पिटाई करते हुए पुलिस को बुला ते हुए रंगे हाथो पुलिस थाने मैं जमा करवा दिया जाने की घटनाएं घटित हुई है।

बताया जाता है कि
इस कुख्यात माफिया के स्थानीय पुलिस से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों खाकी समेत सफेद पोश तक गहरे रिश्ते जुड़े है। सुनने में आता है कि इस माफिया द्वारा बिना डर,बिना परवाना धड़ल्ले से चलाए जा रहे गोरख धंधे की शिकायतकर्ता तो क्या पुलिस भी कार्रवाई करने से डरती है,है बार कार्रवाई से हिचकिचाती है।शायद रिश्वतखोरी की आदत में पूरी तरह बिक चुकी है। इस कारण कार्रवाई तो क्या उसका बाल भी बांका नहीं कर पाती। चाहे शिकायतकर्ता कई बार अपनी एडी चोटी का जोर लगाते रह जायेंगे।यही हाल हमारी एमडी न्यूज के साथ चल रहा है।

बीते वर्ष वर्ष 2022 दिनांक 18अक्टूबर की शाम 6बजे की घटना दोहराना चाहते है। न्यूज टीम एमडी द्वारा उसी जगह मौजूद रहते इस धंधे के खिलाफ थाने पुलिस कंट्रोल को सूचित किया था जिसकी खबर दबंग माफिया को जैसे ही चली तो उसने संपादक शेख के फोन पर अश्लील गालियों की ब्योछावर करते संपादक शेख को जान से मार देने की धमकी दे डाली। जिसके खिलाफ लिखित शिकायत पुलिस प्रशासन और महाराष्ट्र प्रशासन तक अबतक दी जा चुकी है। लेकिन इतने लंबे समय बाद भी इस मटका माफिया के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नही न की उसका अवैध जुआ अड्डा अबतक बंद हो सका। क्योंकि काली कमाई का आधा हिस्सा यह दबंग खाकी वर्दी और सफेदपोश पर खर्च करता रहता है। तो किसकी मजाल है कि इस धंधे के खिलाफ भला सख्त कार्रवाई हो सकती है?

ऐसे ही कई मामले देखे जा सकते है। इन तीन वर्षों में हमारी MD टीम ने एक सर्चिंग आपरेशन कर इसके खिलाफ जिम्मेदार वर्तक नगर पुलिस थाने, एसीपी,डीसीपी, एडिशनल सीपी , ठाणे शहर पुलिस सीपी , राज्य के पुलिस महा निदेशक, राज्य के डीसीएम और सीएम को
लगातार मौखिक, लिखित शिकायते कर रखी है और अबतक ये सिलसिला जारी है। लेकिन ढाक के तीन पात । अबतक कोई सुनवाई नहीं ना की कार्रवाई।
पता चला हैं कि हमारे एक किसी साथी पत्रकार ने जो मुंब्रा थाने में रहता है अपना नाम न छापने की शर्त पर पिछली माह में बताया कि भाई जान आप अपने आपको जरा हो सके तो सतर्कता से रहना ठाणे शहर में कई भी तुम जाओगे तो इस गुंडे मवाली से बचके चलना तुम्हे जान से मारने और पुलिस की मिलीभगत से बुरी केसेस मै फंसाने की प्लान बना रखी है। प्लीज इस गुंडे से सावधान रहे।

सवाल है कि ऐसे मवाली गुंडों को स्थानीय पुलिस अपनी नाक के नीचे क्योंकर परवाना और संरक्षण देकर बेलगाम मटका जूए का अड्डा चलवाना चाहती है? जबकि यहां आए दिन असामाजिक तत्वों का बाजार गर्म रहता है और हर हमेशा मारा मारी , गोली कांड नशेड़ियों की आवाजाही, हत्याएं, चैन स्नेचिंग,महिलाओं से छेड़खानी,लूटमार रंगदारी और कई खतरनाक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है तथा शहर को दागदार और बदनाम किया जा रहा है।

हमारी राज्य प्रशासन से
अपील है कि ऐसे गोरख धंधे और माफिया गुंडे के खिलाफ सख्त संज्ञान लेकर त्वरित सख्त कार्रवाई करे। भविष्य मै अगर संपादक शेख के जान को कोई गंभीर खतरा हुवा तो इसके जिम्मेदार खुद मटका माफिया और स्थानीय पुलिस के जिम्मेदार आला अधिकारी होंगे। इस की भी जानकारी और संज्ञान ले।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT