इसी कारण के चलते नारा दिया लगाया गया था 400पार का
नई दिल्ली
विशेष संवाददाता
दरअसल 400 पार का नारा यूं ही नहीं था.
राहुल गांधी द्वारा “महादेवपुरा” माडल के इक्सपोज़ करने के बाद टुकड़े टुकड़े में ऐसे माडल तमाम जगहों से आ रहे हैं।
मध्यप्रदेश में एक एक घर में 100-100 वोट , महाराष्ट्र में 200-200 वोट , बिहार में 250 से अधिक वोट सामने आ रहे हैं..ऐसे कुल कितने घरों में कितने वोट हैं
कितने आदित्य श्रीवास्तव, कितने विशाल सिंह हैं, और कितने ठाकुर है इसकी गिनती पूरी होती इसके पहले ही चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट बंद कर दी और जब शुरू की तो बिहार में अपलोडेड फाईल का फार्मेट ही बदल दिया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी यही हुआ था और मंत्री से लेकर सांसद और विधायक के घर 50-50 वोट जोड़े जाने का अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था।
अब यह तथ्य सामने आ रहा है कि कुल 78 लोकसभा सीटों पर “महादेवपुरा” माडल लागू किया गया और उसी के सहारे 400 पार का नारा दिया गया।
महादेवपुरा विधानसभा के माडल के बाद सबकुछ अब स्पष्ट है.अगर महादेवपुरा की तरह इन सभी जगहों का भी निरीक्षण हो जाए तो सारा खेल सामने आ जाएगा।
दरअसल भाजपा ने यह खेल कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, बिहार और उड़ीसा में विशेषकर खेला था कि 400 पार हो जाएगा. मगर
मगर उत्तर प्रदेश ने उन्हें बैसाखी पर ला खड़ा कर दिया।