इलाज तो करना सभी जानते हैं, शिफा देना सिर्फ अल्लाह के हाथ !
रिपोर्टर.
भोपाल के गांधी नगर में क्लिनिक की शुरूआत, कई फ्री सेवाओं का वायदा !
आज दौर में तेजी से बढ़ती चिकित्सा सुविधाओं के भोपाल शहर में इलाज के लिए हजारों लोग कश्मकश में हैं, लेकिन शिफा देना तो सिर्फ अल्लाह तआला के हाथ है।
यह सीफत अल्लाह अपने चुनिंदा और पसंदीदा लोगों के जरिये ही पहुंचाता है।
मप्र मदरसा बोर्ड के भोपाल जिला उपाध्यक्ष रफीक अहमद (राजा) ने यह बात कही।
वे शुक्रवार को गांधी नगर क्षेत्र में अनवर क्लिनिक का शुभारंभ करते हुए बोल रहे थे।
इस मौके पर आॅल इंडिया मंसूरी समाज के भोपाल जिला अध्यक्ष डॉ. अब्दुल अजीज मंसूरी ने बताया कि खलके खिदमत का जज्बा अल्लाह को पसंद है।
और वह खिदमत करने वालों को पसंद करता है।
अनवर क्लिनिक के संचालक डॉ. आमिर खान ने इस मौके पर बताया कि वे क्षेत्र के रहवासियों को सहूलियत देने के लिए अलग-अलग तरह के फ्री कैम्प का सिलसिला जारी रखेंगे।
कार्यक्रम में भाजपा नेता इसहाक मंसूरी सहित बड़ी तादाद में क्षेत्रवासी मौजूद थे।