इन्हे अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट,खिलाड़ी,एवं मार्शल आर्ट कोच की ब्रांड एम्बेसडर पर नियुक्ति

संवाददाता

अनुरोध शर्मा,योगेश रुखमांगद नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त

शासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन 2024 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव में स्वच्छता संरक्षण गाइडलाइन के अनुसार आमजन को जनजागरूकता, गारवेज फ्री सिटी,प्रोत्साहित करने स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत करते हुए नगर पालिका परिषद ने शहर की संस्कृति से भलीभांति परिचित एनआईएस

कोच,नेशनल रेफरी डीएसओ आदिवासी विकास विभाग अनुरोध शर्मा,अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी,मार्शल आर्ट कोच योगेश रुखमांगद को नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव ने ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया।

राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर शहर को सदैव गौरवान्वित करने वाले अपने अनुशासित कार्य के प्रति जागरूक रहने वाले यह दोनो ब्रांड एम्बेसेडर निश्चित ही परिषद और शहर को प्रथम स्टार रेटिंग दिलाने में सफल होंगे।

शासन निर्देशानुसार प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा दिनांक 17.9.2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक वृहद स्तरीय अभियान चलाया जा रहा है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर राव मोदी जी के आवाहन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय द्वारा इस अभियान का शुभारम्भ ऑनलाइन प्रसारण के माध्यम से किया जाएगा जोकि मंगलभवन वार्ड नं 5 में सम्पन्न होगा ।परिषद द्वारा दिए गए इस नवीन दायित्व पर नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव के अध्यक्ष रमेश सलोडे, अपील समिति के सदस्य पार्षद संजय जैन वार्ड नंबर 2 एवं 9 के पार्षद अमित यादव,दीप्ति कांत साहू ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।

साभार;मनोज डोंगरे जिला ब्यूरो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT