इंदौर पुलिस ने किया ग्वालियर के व्यवसाई के खिलाफ रेप का मामला दर्ज !

IMG-20170530-WA0219

रिपोर्टर.

मुस्लिम महिला ने लगाया काफी समय से दुष्कर्म करने का आरोप , मामला दर्ज होते ही व्यवसाई हुआ भूमिगत , दो बार इंदौर पुलिस ग्वालियर से बैरंग लौटी ग्वालियर।

शहर के एक व्यवसाई पर इंदौर में रंगरेलियां मनाने का आरोप इंदौर के जूनी थाने में दर्ज किया गया।
व्यवसाई पर एक मुस्लिम महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है।

इंदौर पुलिस आरोपी व्यवसाई की तलाश में दो बार ग्वालियर आई लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही व्यवसाई भूमिगत हो गया !

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुस्लिम महिला रूवीना (परिवर्तित नाम) ने ग्वालियर के व्यवसाई शान गन संचालक  अशोक अग्रवाल पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की ।

पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शान गन संचालक अशोक अग्रवाल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी व्यवसाई की तलाश के प्रयास तेज कर दिए।
आरोपी व्यवसाई की तलाश में इंदौर पुलिस ने दो बार ग्वालियर आकर व्यवसाई के घर और प्रतिष्ठान पर दस्तक दी लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही व्यवसाई गायब हो गया !

उधर व्यवसाई की काली करतूत को उजागर करने के लिए इंदौर की पीडि़ता भी पिछले दिनों ग्वालियर आई और मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी ।

हालांकि व्यवसाई को पीडि़ता की प्रेस कांन्फ्रेंस की भनक नहीं लग पाई।

सनद रहे कि ग्वालियर के कुछ व्यवसाई अपने काम की थकावट दूर करने के लिए अन्य शहरों में जाकर अय्याशी करते हैं उसी का परिणाम है कि ग्वालियर के व्यवसाई के खिलाफ इंदौर में मामला दर्ज हुआ !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT