आदिवासी समाज की बुलंद आवाज बनकर उभरे जुन्नारदेव विधानसभा के लाडले आदिवासी नेता पूर्व प्रत्याशी आशीष ठाकुर पंद्राम जी

संवाददाता तकीम अहमद
दमुआ

ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत,माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखी

माननीय मुख्यमंत्री जी ने बिछुआ में आयोजित सभा में मंच से ही कलेक्टर महोदया एवम आला अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश।
दोबारा ऐसी शिकायत आने पर किसी को बक्शा नही जायेगा एवम जनजातीय समाज को शासन की सभी योजनाओं का मिले लाभ शिवराज सिंह जी चौहान।

दमुआ जुन्नारदेव विधानसभा में आदिवासी समाज की बुलंद आवाज बनकर उभरे आशीष ठाकुर पंद्राम जी विगत कई दिनों से जुन्नारदेव विधानसभा में राशन के मुद्दों में से अपनी बात उच्चाधिकारियों से रख रहे है ।

एवं आदिवासी समाज के लोगों को अधिक से अधिक शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके ऐसी विचारधारा को लेकर के आशीष ठाकुर द्वारा विगत कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है। एवं गल्ला वितरण शिक्षा स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में लगातार शासन की योजनाएं सुचारू रूप से संचालित हो सके ऐसा प्रयास किया जा रहा है।

उसी क्रम में आज जुन्नारदेव विधानसभा में राशन वितरण में हो रही है गड़बड़ी और फ्री वाला गल्ला बाटा जाता है और पैसे वाला गल्ला अभि वितरित नही कर सकते क्योंकि अभि नही आया है पैसे वाला गल्ला और पैसे वाला गल्ला पुरा डकार लेते हैं ये सेल्स मैन ।

जुन्नारदेव विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी आशीष ठाकुर पंद्राम ने आज बिछुआ माननीय शिवराज सिंग चौहान के समक्ष कार्यक्रम में मुद्दा उठाया माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कलेक्टर मैडम को दिए जुन्नारदेव दमुआ विधानसभा की सभी सोसायटीओ की जांच के आदेश ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT