आदमपुर थाने में किस तरह से बैठे नजर आते हैं ,कुछ दल्ला पत्रकार ?

वाराणसी – सूत्रों के हवाले से खबर आई है,कि बनारस शहर में कुछ ऐसे पत्रकार है ! जिनके ऊपर आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
और घर मे अवैध राइफल और ढेर सारा कारतूस भी है।
लेकिन आज कुछ सवांद सूत्रों के गुलामी कर अपनी गरिमा को बचा रहे है वही कुछ थानों में दलाली भी करते नज़र आ रहे है।
अभी तो पेंशन हटा है अब सेक्शन भी हट जाएगा जितना समाचार में जितने की बात करते है।
उतनी उनकी क्वालिफिकेशन को देखते हुए उनकी नाम से बाई लाइन खबर भी नही दिखती।
अब तो इनकी गरिमा भरपूर बैनर का यूज़ करते हुए दुसरो को मुकदमे में फ़साने की तैयारी में रहते है !
वो अपने आपको दैनिक जागरण के संवादसूत्र बताने वाला प्रह्लादघाट निवासी पंकज मिश्रा जो कुछ दिनों पहले अंडा विक्रेता की खबर तीन दिनों के बाद लगाए थे।
जो कि पूरा गलत था जिसका खबर सोशल मीडिया पर भी चला जिसका खंडन अभी तक इतने बड़े अखबार में नही निकाला गया !
एक तरफ संवादसूत्र का कहना है कि ये लोग हमसे समाचार में नही जीत पाते है तभी हमसे उलझते है ।
अब इनकी कहानी सुनने के बाद इनको ये पता होनी चाहिए कि घायल अंडा विक्रेता था बिना पुष्टि किये आप ने इतने बड़े बैनर में खबर लगवा दी अब इस गलत खबर की सही जानकारी आखिर कौन देगा जागरण ने कुछ ऐसे पत्रकार रक्खे है ?
बिना पैसा में जो अपने ऑटो और सवारी गाड़ी में पत्रकार लिखवाकर पूरे शहर में फायदा उठाते हैं।
पूरे इलाके में अपने फायदे के लिए कई लोगो पर मुकदमा भी पंजीकृत कराए हैं।
साथ मे डाबर मैन कुत्ता भी लेकर चलने की आदत है,इनको जो काली कमाई खाते हैं!