आठ वर्षों से फरार अपराधी को वैशाली पुलिस ने आखिर धरदबोचा

हाजीपुर
संवाददाता एवं ब्यूरो

वैशाली पुलिस को मिली कामयाबी, 8 सालों से फरार अपराधी गिरफ्तार, पुलिस को सरगर्मी से थी तलाश

हाजीपुर.वैशाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 8 सालों से फरार चल रहे अपराधी को नालंदा से गिरफ्तार किया गया है। अपराधी का नाम बिंदा गोप है, जो जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के जेठुली घाट पर एक व्यक्ति की हत्या में फरार चल रहा था। इस हत्याकांड में 4 लोग आरोपित किए गये थे, जिसमें तीन पूर्व में गिरफ्तार हो चुके थे।
एक आरोपी बिंदा गोप बचा था, जिसे गिरफ्तार किया गया है।

सदर डीएसपी ओम प्रकाश ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।मुख्य अभियुक्त बिन्दा राय उर्फ बिन्दा गोप के विरूद्ध पूर्व में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जा चुकी है। 2005 में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अपहरण कांड में बिन्दा राय उर्फ बिन्दा गोप आरोपी है। बिंदा गोप के ऊपर लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज हैं।

रुस्तमपुर थाना पुलिस द्वारा बिन्दा राय उर्फ बिन्दा गोप की गिरफ्तारी हेतु लगातार कोशिश की जा रही थी। इसी क्रम में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त बिन्दा राय उर्फ बिन्दा गोप को नालंदा जिला से गिरफ्तार किया गया है। बिंदा गोप राघोपुर थाना के सैयदाबाद गांव का रहने वाला है।
संवाद: डी आलम शेख:

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT