आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव के मुहाने पर BJP का क्या है प्लान?
रिपोर्टर.
आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव को देख बीजेपी ने वोटों के प्लान पर अभी से ध्यान केंद्रित कर दिया है।
इसमें हर वर्ग पर फोकस किया गया है। साथ ही यह इंतजाम भी कि अलग अलग वर्ग के बीच उसी वर्ग के लोगों को भेजकर भाजपा के समीकरणों को न सिर्फ दुरुस्त रखा जाए !
बल्कि उन्हें 2014 के लोकसभा व 2017 के विधानसभा चुनाव से और भी बेहतर बनाया जाए !
इस सिलसिले में दो तरह की योजना पर काम शुरू किया गया है।
एक मंडल यानी ब्लॉक स्तर से ऊपर के कार्यकर्ताओं को 15 दिन के लिए दूसरे क्षेत्रों में भेजकर बूथ स्तर पर संपर्क की योजना बनाई गई है।
इस दौरान उन्हें संपर्क, संवाद, समीकरणों की दुरुस्ती, जातियों की लामबंदी के साथ वहां के बारे में कई तरह के फीडबैक जुटाने होंगे !