आगामी मार्च की इस तारीख से यहां शुरू हो जाएगा शिव के सेवक भंडारा
जुन्नारदेव
संवाददाता
1 मार्च से विशाला जुन्नारदेव में शुरू हो जाएगा शिव के सेवक भंडारा
जुन्नारदेव:– महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर आगामी 1 मार्च से विशाला जुन्नारदेव में शिव के सेवक भंडारा शुरू हो जाएगा शिव भक्त कमल मदान की ओर से भंडारा होता है, जो पूरे एक सप्ताह यह भंडारा चलेगा भंडारे का यह 16 वा वर्ष है इस बार की भंडारों में लगभग एक लाख भक्त भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे ऐसा अनुमान श्री मदान द्वारा लगाया गया है।
सनद रहे कि प्रतिवर्ष फरवरी या मार्च माह में शिवरात्रि का पर्व आता है जो क्षेत्र में बड़े धूमधाम से एवं पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है इसके मुख्य कारण दो है जिसमें पहला यहां विशाला मैं पहली पारी जुन्नारदेव मैं है, जिसे लोग पहली पायरी के नाम से जानते हैं वही दूसरा महादेव जाने का मार्ग भी यही है,
प्रतिवर्ष जब एवं जिस माह में महाशिवरात्रि पर्व आता है।
बताया जाता है कि पूरे एक सप्ताह विशाला जुन्नारदेव में भक्तों का तांता लगा रहता है, क्योंकि भक्तों के महादेव आने एवं जाने का मार्ग यही है वही पायरी प्रथम होने के चलते जो भक्त महादेव जाते हैं उन्हे रुक यहां पूजा करना ही पड़ता है क्योंकि जो भक्त यहां पूजा नहीं करते सीधे महादेव जा पूजा करते हैं उन्हें पूजा का कोई लाभ नहीं मिलता है ,ऐसा लोग का कहना है।
महाशिवरात्रि पर्व होने के चलते लाखों भक्त महादेव आते हैं, इस प्रदेश से ले नागपुर (महाराष्ट्र) से भी भक्त आते हैं ,जो दोनों स्थान पर पूजा अर्चना करने के पश्चात वापस घर जाते हैं।
इस शिवरात्रि पर्व पर विशाल जुन्नारदेव में भक्त जन की भारी भीड़ होती है भक्त आने जाने वाले भोजन किए हैं कि नहीं इस बात की चिंता श्री मदान करते हैं, जिसके चलते यहां भंडारा करते हैं।
महाशिवरात्रि भले 8 मार्च को है किंतु एक सप्ताह पूर्व से लोगों का आना-जाना शुरू हो जाता है ,इस बात के चलते श्री मदान एक सप्ताह पूर्व 1 मार्च से भंडारा शुरू हो जाएगा, जिससे भुखे प्यासे भक्त यहां आते हैं, और भोजन प्रसाद ग्रहण कराते हैं।यह भंडारा 24 घंटे निरंतर चालू रहता है जब भी शिव भक्त आए बैगर भोजन किए जाने ही नही देते है श्री मदान द्वारा जो यहां भंडारा होता है जहां 70 से 75 हजार भक्तजन आराम से भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं ,किंतु इस वर्ष लगभग एक लाख भक्त भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे ऐसा विश्वास श्री मदान को है ,जिसकी अपने स्तर पर तैयारी भी शुरू कर दी है।
साभार;
मनोज डोंगरे – जिला ब्यूरो