आखिर राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता की जीत ! कांगेस में खुशी की लहर !
रिपोर्टर.
राज्य सभा चुनाव की काउंटिंग पूरी हुई और चुनाव नतीजे अहमद पटेल के पक्ष में आये है ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को 44 वोट मिले है !
अहमद पटेल के अलावा भाजपा प्रेसिडेंट अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी गुजरात से अपनी सीट जीतने में कामयाब रही !
अपनी जीत पर कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने सत्यमेव जयते लिखकर टवीट किया है,वही कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस नेता की जीत पर कहा-“गुजरात में कांग्रेस जीती, श्री अहमद पटेल जीते.
षड्यन्त्र हारा, सिद्धान्त जीते. गांधी की धरती ने अहंकार हराया !
कांग्रेस नेता अहमद पटेल की जीत के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
बता द किे अहमद पटेल की इस बार भाजपा और कांग्रेस के बाग़ी शंकर सिंह बाघेला ने तगड़ी घेरेबंदी की थी!
मामला चुनाव आयोग तक भी पंहुचा लेकिन चुनाव आयोग ने कांग्रेस की आपत्ति पर उसके दो बाग़ी विधायको के वोट निरस्त कर दिए!