आखिर उसने गरबी से तंग आकर खुद के साथ परिजन को भी कर दिया मौत के हवाले !
मुंबई:- रिपोर्टर.
मुंबई के कफ परेड इलाके से दिल दहला देने वाली खबर आई है।
खबर के मुताबिक गरीबी से तंग आकर एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या करने वालों में पति-पत्नी और उनका बच्चा शामिल है।
आर्थिक तंगी झेल रहा था परिवार कफ परेड पुलिस अधिकारी के मुताबिक कफ परेड के स्लम इलाका अंबेडकर नगर के मच्छीमार नगर में रहने वाले प्रवीण पटेल अपनी पत्नी रीना पटेल और एक बच्चे प्रभु पटेल के साथ रहता था।
प्रवीण छोटा मोटा काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था जिससे उसकी आर्थिक स्थिति काफी बदतर थी।घर खर्च भी चलना मुश्किल था।
तनावग्रस्त भी था परिवार यही नहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ महीने पहले ही प्रवीण पटेल की एक छोटी बेटी ने कैंसर के कारण दम तोड़ दिया।
पटेल परिवार इस घटना को भुला नही पाया। बेहद ही दुखी था कि वे अपनी बच्ची का इलाज पैसों के कारण नहीं करा सके।
बच्ची की मौत के बाद से सभी काफी दुखी और तनाव में रहने लगे थे।
आखिर गत शुक्रवार को इनका हौसला टूट गया और सभी फांसी पर झूलस गए।
पुलिस ने दर्ज किया मामला कयास लगाए जा रहे हैं कि गरीबी और निराशा के कारण ही पटेल परिवार ने सामूहिक आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
पुलिस को डेड बॉडी के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसे प्रवीण पटेल ने लिखा है।
कफ परेड पुलिस ने एडीआर के तहत मामला दर्ज किया है।