आंतकवाद का राग अलापने वाले ध्रुव मामले मे इतने खामोश कैसे हो गए ?
मेहमूद शेख.
भोपाल प्रदेश के एंटी टेरर स्कॉड ने पाकिस्तानी की ख़ुफ़िया एजेंसी के लिए काम करने के आरोप में एक दर्जन लोगो को पकड़ा है।
इनमें से भाजपा आई टी सेल का प्रभारी है।
गनीमत है कि इनमें से कोई मुसलमान नही है वर्ना आज भाजपा में तूफान मच गया होता और इसके बहाने यूपी के बड़े वाले वोट बैंक को झटकने का षडयंत्र बना लिया होता !
आश्चर्य की बात तो यह हे क़ि मनमोहन सिंह जी के बाथरूम की जानकारी रखनेवाले हमारे प्रधानमंत्री को उनकी सत्तारूढ़ पार्टी मे किस तरह के पदाधिकारी पाकिस्तानी एजेंट की भूमिका निभा रह कर भारत की खुफिया जानकारी भेज रहे है?
उसकी उन्हे कोई जानकारी नही है और नही पार्टी का कोई जिम्मेदार इसपर अपना मुँह खोलने के लिये तैयार है !
भारतीय जनता पार्टी सिर्फ वोट कबाडने के लिये ही सिर्फ मुस्लिमों को टारगेट करती रही है।
उसका राष्ट्रवाद और आंतकवाद से कोई मतलब नही है।अगर नही है तो एसआईटी द्वारा पकडे गये ध्रुव सक्सेना का पुतला क्यों नही जलाकर मातम मनाती है?
आश्चर्य की बात तो यह है अभी कोई मुस्लिम या अन्य धर्मावलंबी होता तो पकडे जाने के साथ ही टीवी पर लम्बी बहस कर इनके नेता उसको सूली पर टाँगने की बात करते रहते और लम्बे चौड़े बयान मीडिया और सोश्यल मीडिया मे उसकी बाढ़ आ गयी होती?
और देश प्रदेश मे पुतले जल रहे होते और यूपी चुनाव मे भाजपा इसका पूरा फायदा लेने के लिये वोटों का ध्रुवीकरण कर लेती। परंतु पकड़ा गया युवक पार्टी का था इसलिये आंतकवाद के नाम पर हल्ला मचाने वाले भाजपा नेता के बोल नही फूट रहे है? खामोशी इख्तियार की है?