अवैध प्रेम प्रसंग के कारण युवक का मर्डर,महिला की प्राइवेट तस्वीर इस्तेमाल कर करता था ब्लैकमेल

संवाददाता

गोपालगंज में अवैध संबंध में युवक*की हत्या:महिला की प्राइवेटफोटो से करता था ब्लैकमेल, दुपट्टे से गला दबाया,बोरे में बंदकर फेंका शव।
गोपालगंज जिले के श्रीपुर ओपी अंतर्गत भगवानपुर नहर पुल के चौराहे के पास गत सोमवार को बरामद हुए युवक के शव के बाद पुलिस ने मंगलवार की शाम मामले का खुलासा किया हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात ने 24 घंटे के भीतर मामले का उद्भेदन करते हुए अवैध प्रेम प्रसंग में हत्या होने की पुष्टि की है।

फिलहाल हत्या में शामिल एक महिला समेत दो लोगो को गिरफ्तार कर पुछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नटवा गांव निवासी बिरेन्द्र सिंह के पत्नी बबीता देवी, योगेन्द्र सिंह के बेटा अजय सिंह और उ.प्र कुशीनगर जिले के पिपरा घाट गांव निवासी हरिलाल सिंह के बेटा बलिराम सिंह के तौर पर हुई है।

गोपालगंज एसपी ने बताया कि सोमवार को श्रीपुर ओपी क्षेत्र के भगवानपुर नहर पुल के चौराहे के पास एक अज्ञात शव बरामद किया गया था। बरामद शव की पहचान गोपालपुर नटवा गांव निवासी वकील अंसारी के बेटा मो० साहेब अंसारी के रूप में हुई, जिनकी गुमशुदगी का रिपोर्ट गोपालपुर थाना में दर्ज कराया गया था।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मामला अवैध प्रेम प्रसंग का सामने आया। जिसमें मृतक मो० साहेब अंसारी द्वारा उसी गांव की एक महिला की निजी तस्वीर लेकर ब्लैकमेल करता था। महिला द्वारा विरोध करने पर तस्वीर महिला के पति को भेज दिया था।
इसके बाद महिला ने बहाने से मृतक को अपने घर बुलाकर पति, पिता एवं देवर के साथ मिलकर एक दुपट्टे से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसके पैर को साड़ी के धार से बांध कर शव को बोरे में बांध कर भगवानपुर नहर पुल के पास फेंक दिया। इस संबंध में फुलवरिया थाना (श्रीपुर ओपी) कांड दर्ज करते हुए महिला, उसके पिता एवं उसके देवर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के क्रम में महिला ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। महिला के पति की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

संवाद: डी आलम

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT