अय्याशी के लिए लुटे एटीएम से पैसे , वनराई पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार !
मुंबई-मेहमूद शेख.
मामला दिनांक १५ मार्च का है, जहा वनराई पुलिस स्टेशन की हद में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम से अज्ञात लोगो ने २८,६६,२५० रुपये लुटकर फरार हो गये !
वनराई पुलिस को सुचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी !
पुलिस को कैसे मिली अपराधी की जानकारी ?
वनराई पुलिस के लिए इस मामले से जुड़े शातिर चोरो को पकड़ना काफी कठिन था , लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस ने इस मामले को एक चुनोती समझकर स्वीकार किया और फरार आरोपी को खोजने के जुट गयी ! पुलिस ने इस मामले में कुल ४० से अधिक लोगो से पूछताछ की , आखिर ३ दिन बाद पुलिस को आरोपियों का पता चला की आरोपी चुराई हुवी रकम से गोवा में अपने दोस्तों के साथ अय्याशी कर रहे है !
जोन-12 के डी.सी.पी किरणकुमार चव्हाण के अनुसार , पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है , जिनके नाम ‘रितेश बर्गे’और ‘जगदीश पटेल’ है , यह दोनों आरोपी पहले एटीएम में पैसे भरने का काम कर चुके है , इनके पास एटीएम से जुडी सारी जानकारी थी, इन आरोपियों ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम चाभी से खोला और पैसे लेकर फरार हो गये ! फरार आरोपियों को पुलिस ने मुंबई और सिंधुदुर से गिरफ्तार किया तथा इनके पास से पुलिस ने २१,६३,००० चोरी की रकम बरामद की !