अब भूमाफिया सहित कई सरकारी नुमाइंदों पर गिरेगी गाज?

img-20161008-wa0090

रिपोर्टर ,

जयपुर  के    नोहर में भूमाफिया राजू राणीया व इनको संरक्षण देने वाले कोटा रैंज के आईजी विशाल बंसल और भादरा पुलिस थाना के तत्कालीन एसएचओ गोपालसिंह ढ़ाका, नोहर एसएचओ रणवीरसिंह सांई के खिलाफ दर्ज किये  भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप।

लिखित में शिकायत का पुलिंदा शनिवार को जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर जन सुनवाई के दौरान नोहर के फतेहमोहम्मद उर्फ किड़िया ने स्वयं मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के सामने पेश किया।

राजस्थान  जयपुर     के  नोहर स्थित मेघा हाई पर चक 01 एन.एच.आर. की करोड़ों रूपयों की चर्चित चार बीघा  जमीं के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने मौके पर ही मामले की सुनाई करते हुए चर्चित भूमि की उच्च स्तरीय जांच करवाई ।

सरकार के नाम भूमि दर्ज करवाने व मामले में लिप्त सरकारी नुमाईदों व खाकी की आड़ में भूमाफिया को संरक्षण देने वाले कोटा रैंज के आईजी विशाल बंसल और भादरा पुलिस थाना के तत्कालीन एसएचओ गोपालसिंह ढ़ाका, नोहर एसएचओ रणवीरसिंह सांई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के मौखिक निर्देश र्के.के. पाठक को दिए।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT