अब जल्द ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की शादी का बजेगा बैंडबाजा !

images(12)

रिपोर्टर.

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जल्द ही शादी के बंधन में बंधे जाएंगे ।

खबर है कि उनका विवाह समारोह आगामी 23 नवंबर को मेरठ स्थित होटल ब्राबुरा में होने जा रहा है, और रात नौ बजे डिनर आयोजित होगी !

भुवनेश्वर के पिता किरण पाल सिंह और बहन रेखा ने प्रेस कांफ्रेस में शादी समारोह के कार्यक्रमों की जानकारी साझा की!

उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को भुवनेश्वर के पैतृक गांव बुलंदशहर के लोहारी में कार्यक्रम का आयोजन होगा।
जिसके लिये यह तेज गेंदबाज 21 नवंबर को मेरठ आएगा!

22 नवंबर को मेरठ स्थित होटल ब्राडवे में म्यूजिक नाइट का आयोजन किया जाएगा !

दिल्ली के होटल ताज में होने वाले रिसेप्शन में तमाम सेलिब्रिटी, टीम इंडिया, श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और बड़े राजनेता शामिल होंगे,इसके लिए अभी दिन तय नहीं किया गया है!

हालांकि पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पांच दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन होगा !
भुवनेश्वर ने ग्रेटर नोएडा के एक होटल में नुपूर नागर से सगाई की थी !
भुवनेश्वर और नुपूर मेरठ के गंगानगर में एक ही ब्लॉक में रहते हैं।

पड़ोसी होने के नाते दोनों परिवार का एक-दूसरे के घर आना-जाना था।
भुवनेश्वर की मंगेतर नुपूर के पिता यशपाल नागर मूल रूप से परीक्षितगढ़ ब्लॉक के गांव भिड़वारा के रहने वाले हैं!

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT