अब क्या कारण है क़ि सब इंस्पेक्टरों को नही मिलेगी थानेदारी ?

रिपोर्टर,
लखनऊ:सब इंस्पेक्टरों को अब थानेदारी नहीं मिल सकेगी,डीजीपी ने साफ कर दिया है कि एक जिले में सिर्फ तीन थानों का चार्ज ही सब इंस्पेक्टरों के पास रहेगा।
शेष सभी थाने इंस्पेक्टरों के हवाले होंगे। जिन तीन थानों का चार्ज टू-स्टार वालों को दिया जाएगा, ।
उनकी अनुमति भी एसएसपी को आईजी से लेनी होगी।डीजीपी जावीद अहमद ने इस बारे में सरकुलर जारी कर दिया है।
अभी तक व्यवस्था थी कि जनपद स्तर पर 70 फीसदी थानों में इंस्पेक्टर और 30 फीसदी थानों में सब इंस्पेक्टरों को चार्ज दिया जाता था। अब इसमें बदलाव कर दिया गया है।
पूरे जिले के सिर्फ तीन थानों की कमान ही सब इंस्पेक्टरों को मिल सकेगी।
इन सब इंस्पेक्टरों को भी चार्ज तब दिया जाएगा, जब जोन के आईजी अनुमति देंगे। अनुमति नहीं मिलने की स्थिति में ये तीनों थाने भी इंस्पेक्टरों के हवाले होंगे ?