अतुल जैन ने कहा जीएसटी को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ेगा व्यापारी ! वित्तमंत्री को भेजेंगे एक लाख पोस्टकार्ड !
लखनऊ:-
जीएसटी को लेकर व्यापारी आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। G S T की जटिलताओं को लेकर व्यापारी चरणबद्र तरीके से आंदोलन करेंगे।
उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष अतुल जैन ने बताया कि संगठन प्रथम चरण में केन्द्रीय वित्त मंत्री को एक लाख पोस्टकार्ड भेजेगा।
दूसरे चरण में मशाल जुलूस निकलेगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य चरणों की तैयारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के साथ बैठक कर तय करेंगे।
GST से सबसे ज्यादा नुकसान छोटे व्यापारियो को होगा।
जैन ने बताया कि यह प्रणाली राजस्व को बरने का काम नहीं करेगी।
बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर देगी।
उन्होंने जी एस टी की प्रकिया को जटिल करार देते हुए कहा कि इस प्रणाली से व्यापारियो को व्यापार करना दूभर हो जाएगा।
उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कोई व्यापारी सालाना तीन लाख की आय करता है तो जी एस टी की प्रक्रिया में ही सालाना अकाउंटेंट रखने में 1.80 लाख खर्च कर देगा।
पांच बार कर होगा रिटर्न दाखिल, श्री जैन ने बताया कि वैट टैक्स में return माह में एक बार या त्रैमासिक दाखिल होता है।
जबकि जी एस टी में में हर माह पांच बार दाखिल करना होगा। पहला रि टर्न 10 तारीख को दूसरा 13, तीसरा 15, चौथा 17और अंतिम पांचवा 20 तारीख को।
उन्होंने आगे कहा कि अगर रिवाइज्ड करना होगा तो इसी फार्म से करना होगा, वर्ना रिवाइज्ड नहीं होगा।
इससे व्यापारियो को अकाउंटेंट के रूप में सालाना 1.80 लाख का बोझ पड़ेगा।
श्री जैन ने बताया जिन देशों ने जी एस टी अपनाई उन देशों की राजस्व में कोई इज़ाफ़ा नही हुआ। ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, कनाडा और न्यूजीलैंड की आर्थिक स्थिति करीब जस की तस हैं।
श्री जैन ने बताया कि देश के इतिहास में पहली बार शिक्षा, चिकित्सा, टेक्सटाइल और प्रॉफेशनल सेवाओ इस प्रणाली में शामिल किया जा रहा हैं । जो न्याय सांगत नही है।
उन्होंने आगे बताया कि इस प्रणाली के तहत रि टर्न इ फाइलिंग डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से किया जायगा। जो की संभव नही है !