अटेर में सनसनी मंदिर पूजारी को खुंखार जंगली जानवर चरखा ने कैसे किया घायल ? हकीकत जाने !

IMG-20170512-WA0040

रिपोर्टर,

ये खतरनाक घटना जनपद मुख्यालय अटेर से मात्र 7 किलोमीटर दूर विन्ड्वा गाँव म घटीें ।
आज सुबह करीब 6 बजे जंगली जानवर चरखा ने शंकर मंदिर के पुजारी पर हमला कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया !

विन्ड्वा गाँव के शंकर मंदिर पर रहकर पूजा अर्चना करने वाले महाराज श्री 108वे बाबा राममौज दास( 46 )वर्ष प्रतिदिन की भाँति आज सुबह करीब 6 बजे मंदिर परिसर की साफ सफाई कर भगवान शंकर की पूजा की तेयारी कर रहे थे कि अचानक जंगली जानवर चरखा ने आकर बाबा राममौज दास पर हमला कर दिया !

जिससे बाबा राममौज दास जी बुरी तरह गम्भीर रुप से घायल हो गए ।

अचानक जंगली जानवर चरखा के हमला करने से सकपका गए बाबा ने चरखा से भिड़ंत करने के साथ साथ गाँव वालो को भी पुकारना शुरू कर दिया।
बाबा की चीख चिल्हाट सुनकर गाँव के लोग दौड़कर मंदिर में पहूचे औऱ बाबा को जंगली जानवर चरखा से बचाया ।

इस दौरान गम्भीर रुप से घायल हो चुके बाबा राममौज दास को ग्रामीण अटेर अस्पताल लेकर आए जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद भिंड जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

गौर तलब है कि जब गम्भीर रुप से घायल बाबा को ग्रामीण अटेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर सुबह 7 बजे लेकर आए तो कोई भी डाक्टर मौजूद नहीँ मिला ?
इस दौरान घायल बाबा की ड्रेसिंग पार्थ नामक वार्डबोय ने की ।

घायल के साथ आए ग्रामीणों पूजाराम , सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि अटेर अस्पताल में डाक्टर अगर मिल गए तो समझो भगवन मिल गए , क्यों कि अटेर अस्पताल तो वार्डबोय एवं नर्सो के भरोसे हे !

इस बात की जानकारी जिला कलेक्टर डा. ईलेया राजा टी सहित सभी आला अधिकारियों सहित क्षेत्रीय विधायक तथा सांसद तक को होने के बाद भी उचित कार्यवाही नहीँ की जाति हे ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT